Placeholder canvas

AirAsia ने शुरू की ये खास सर्विस, हवाई यात्रा के दौरान यात्री को नही होगी लगेज की टेंशन

हवाई यात्रा करने के दौरन लोगों को लगेज की बड़ी टेंशन होती है। अक्सर हवाई यात्रा करने के दौरन लोगों को इस बात का डर बना रहता है कि उनका सामान सुरक्षित पहुंचेगा कि नहीं। इसके साथ ही यात्रियों को इस बात की टेंशन होती है कि कहीं उनका सामना खो ना जाए। वहीं इस बीच एयर एशिया एयरलाइन कंपनी ने एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके बाद यात्री को अपने सामान की सारी टेंशन खत्म हो जाएगी।

दरअसल, एयर एशिया इंडिया एयरलाइन कंपनी ने अपने यात्रियों के लिए नई सर्विस प्लाई पोर्टर’ को लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत कंपनी यात्री के घर से लगेज को इकट्ठा करेगी और उसे डेस्टिनेशन तक भी पहुंचाएगी। यानि कि यात्री की यात्रा शुरू होने से पहले कंपनी यात्री के सामान को उसके घर से ले जाएगी और यात्रा खत्म होने के बाद यात्री को जहां जाना है उस पते पर सामान पहुंचा देगी।ऐसे में अब यात्री को अपनें साथ सामना लेकर जाने की टेंशन नहीं होगी।

AirAsia ने शुरू की ये खास सर्विस, हवाई यात्रा के दौरान यात्री को नही होगी लगेज की टेंशन

वहीं इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए यात्री को 500 रुपए का खर्च करना होगा। एंड-टू-एंड सर्विस को चुनने वाले यात्री को दोनों तरफ से कुल मिलाकर 1,000 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी द्वारा इस सामान और कंटेनर के लिए 5000 रुपये प्रति सामान इंश्योरेंस भी शामिल है। वहीं यात्री इस सर्विस का फायदा  उड़ान शुरू होने के 24 घंटे पहले से उठा सकते हैं।

इस सर्विस के लिए आपको (flyporter.carterporter.in) वेबसाइट पर विजिट करना होगा या फिर +91 63668 35588 नंबर पर संपर्क करना होगा। पहले चरण में बेंगलुरु, नई दिल्‍ली और हैदराबाद में यह सुविधा शुरू की गई है। जल्‍द ही इसे मुंबई में शुरू किया जाएगा।

वहीं कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (Chief Commercial Officer) अंकुर गर्ग (Ankur Garg) ने सर्विस को लेकर कहा है कि हमने फ्लाईपॉर्टर सर्विस लॉन्च की है, जो कि इस इंडस्ट्री की पहली सर्विस है। जिसमें यात्रियों का सामान दरवाजे से लेकर उनकी घर तक पहुंचाया जाएगा। हमारा मकसद है कि यात्रियों का सामान उनके बिना किसी परेशानी के दरवाजे तक पहुंचाया जाए।