skip to content

दुबई, अबूधाबी और शारजाह से लौटे 648 भारतीय प्रवासी, वंदे भारत मिशन के जरिए हुआ मुमकिन

भारत सरकार की तरफ से शुरु किए गए वंदे भारत मिशन ने लगातार विदेशों में भारतीय नागरिकों वापस भारत लाने का काम किया जा रहा हैं। इन दिनों दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम वाले वंदे भारत मिशन का चौथा चरण चल रहा है। मिशन के चौथे चरण के तहत हाल ही में यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी समेत दुबई और शारजाह में फंसे 648 भारतीय प्रवासियों और कामगारों को भारत वापस लाया गया है।

UAE से आने वाले इन 648 भारतीय नागरिकों को लेकर स्पेशल विमान लखनऊ के अमौसी में मौजूद चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। भारत में वापस आने वाले इन सभी भारतीय नागरिकों की चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग, इमीग्रेशन और कस्टम से जुड़ी सारी जांच पूरी की गई।

दुबई, अबूधाबी और शारजाह से लौटे 648 भारतीय प्रवासी, वंदे भारत मिशन के जरिए हुआ मुमकिन

एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से जुड़े सारे प्रोटोकॉल्स को पूरा करने के बाद सभी पैसेंजर्स को एयरपोर्ट के बाहर जाने की इजाजत दी गई, जिसके बाद सभी पैसेंजर्स टैक्सी और बसों में बैठकर अपने शहर, राज्य और घर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि UAE के शारजाह शहर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की स्पेशल फ्लाइट IX 1118 176 भारतीय नागरिक पैसेंजर्स को भारत आई थी। इस फ्लाइट में एक व्यक्ति लखनऊ और 67 बाकी राज्यों के थे। वहीं एयरलाइन स्पाइस जेट की फ्लाइट SJ9665 से 174 भारतीय पैसेंजर्स ने भारत में वापसी की है। इस फ्लाइट में 3 पैसेंजर्स लखनऊ के थे, और बाकी 62 पैसेंजर्स दूसरे राज्यों के थे।

इन दोनों एयरलाइंस की फ्लाइट के अलावा एयरलाइन गो एयर की फ्लाइट की फ्लाइट G8- 7205 में सवार हो कर 173 भारतीय पैसेंजर्स अपने वतन वापस आए है, इन लोगों में एक पैसेजर्स लखनऊ का रहना वाला है, और बाकी के लोग दूसरे राज्य के शामिल है। वहीं UAE की राजधानी अबु धाबी से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट AI 1940 से 125 भारतीय नागरिक भारत वापस आए है। इन में से दो लोग लखनऊ के रहने वाले है, और 17 लोग बाकी राज्य के रहने वाले है। जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अपने सारे कोरोना प्रोटोकॉल्स को पुरा करने बाद अपने घर के लिए टैक्सी और बसों में बैठ कर रवाना हो गए है।