Placeholder canvas

अरब अमीरात से वापस आए 341 भारतीय लोग, वंदे भारत मिशन के तहत हुई दो स्पेशल फ्लाइट से वापसी

हाल ही में रविवार को वंदे भारत मिशन के तहत दो स्पशेल फ्लाइट दूसरे देशों में फंसे 341 भारतीय नागरिकों को लेकर पंजाब के चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। इन दोनों में से एक फ्लाइट एयर इंडिया एक्प्रेस की है, तो वहीं दूसरी फ्लाइट स्पाइस जेट की है।

UAE के शारजाह शहर के एयरपोर्ट से 167 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडियन एक्सप्रेस की फ्लाइट ने अपनी उड़ान भरी और दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची। वहीं स्पाइस जेट की फ्लाइट UAE एयरपोर्ट से 174 भारतीय को लेकर शाम के 5 बजे मोहाली के चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। बता दें कि ये सभी पैसेंजर्स में वो लोग शामिल है जो कि लॉकडाउन से पहले किसी न किसी काम के लिए UAE गए थे। जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट बंद हो गई, जिसकी वजह से ये सभी भारतीय यही पर फंस कर रह गए है।

अरब अमीरात से वापस आए 341 भारतीय लोग, वंदे भारत मिशन के तहत हुई दो स्पेशल फ्लाइट से वापसी

बता दें कि इन दोनों फ्लाइट्स से भारत आने वाले पैसेंजर में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर जैसे आस पास वाले राज्य के रहने वाले लोग थे। जैसे ही ये दोनों फ्लाइट्स UAE से चंडीगढ़ पहुंची, वहां फ्लाइट से निकलने के बाद पैसेंजर्स का मेडिकल चेकअप कर के उन्हें उनके राज्यों से पहुंची हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम के साथ भेज दिया गया। वही पैसेंजर्स को सरकार के बताए गए कोरोना प्रोटोकॉल्स के अनुसार हो क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। बता दें कि अब तक वंदे भारत मिशन के तहत कई अलग अलग देशों से फंसे हुए 4,018 भारतीय पैसेंजर्स को लेकर 25 इंटरनेशनल फ्लाइट्स चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एरपोर्ट पर लैंड हुई हैं।

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि हैल्थ ऑफिसर्स ने स्क्रीनिंग के दौरान बेहद सावधानी बरती और पैसेंजर्स से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी। उन्होंने कहा कि कोई भी पैसेंजर बुखार, खांसी या सर्दी से पीड़ित नहीं पाया गया है, सभी पैसेंजर्स कोरोना वायरस के लिए स्पर्शोन्मुख थे।