Placeholder canvas

केरल विमान हा’दसे में मदद के लिए गए 26 वॉलंटियर्स आए कोरोना की चपेट में, इसके पहले 23 अफसर भी हो चुके हैं संक्रमित

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 48 किलो मीटर दूर कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट क्रै’श की जगह पर मदद करने के लिए गए 26 वॉलंटियर्स अब कोरोना वाय’रस पॉजिटिव पाए गए है।

बता दें कि, ये 26 वॉलंटियर्स 7 अगस्त को फ्लाइट में फं’से घायल लोगों को निकालने में मदद करने के लिए गए थे। मल्लपुरम जिले के मेडिकल ऑफिसर के सकीना इस बारे में बात करते हुए कहा कि “एयरपोर्ट के सूत्रों की तरफ से मुझे जो खबर मिली हैं, उसके अनुसार 26 लोकल लोग विमान क्रै’श के हादसे के रे’स्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए थे। लेकिन अब वो 26 लोकल लोग कोरोना वाय’रस पॉजिटिव पाए गए है। इस समय उन सभी लोगों कि जरूरी देखभाल की जा रही है।”

केरल विमान हा'दसे में मदद के लिए गए 26 वॉलंटियर्स आए कोरोना की चपेट में, इसके पहले 23 अफसर भी हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि इसके पहले भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होने वाले जिला कलेक्टर के. गोपालकृष्णन, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यू. अब्दुल करीम और इन दोनों अफिसर्स, दमकल डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के साथ बाकी के 21 और सरकारी ऑफिसर को भी कोरोना वाय’रस पॉजिटिव पाया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अगस्त को 190 पैसेंजर्स को दुबई से लेकर भारत आ रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट मलाप्पुरम जिले के करीपुर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल कर बदल की घाटी में जा गिरी थी, जहां पर इस फ्लाइट के दो टुकड़े हो गए। इस हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौके पर ही मौँ’त हो गई थी। वहीं इस फ्लाइट दु’र्घट’ना में 170 लोगों से ज्यादा लोग घा’यल हो गए थे। इन घा’यल लोगों में से 92 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

केरल विमान हा'दसे में मदद के लिए गए 26 वॉलंटियर्स आए कोरोना की चपेट में, इसके पहले 23 अफसर भी हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि केलर में बुधवार को कोरोना वायरस की रिपोर्ट में 2, 333 नए मरीज सामने आए है। इसके साथ ही पूरे राज्य में कोरोना वायरस के मरीजो की कुल संख्या 50, 000 के पार पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आ कर 7 नई मौ’ते हुई है, जिसके साथ कोरोना से म’रने वाले लोगों कि गितनी बढ़कर 182 तक पहुंच गई है।