Placeholder canvas

दुबई से प्रेग्नेंट बीवी को घर भेजने के लिए कोर्ट से लड़े जंग लेकिन अब खुद ही हार गए जिंदगी की जंग

अक्सर हम लोग सोचते कुछ और है, लेकिन असल में कुछ और ही हो जाता है। ठीक ऐसा ही कुछ दुबई में रहने वाले केरल के एक व्यक्ति के साथ भी हुआ। दरअसल दुबई में रह रहे इस व्यक्ति ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में फंसी अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को दुबई से अलटर्नेशन फ्लाइट के जरिए भारत वापस भेजने के लिए भारत की सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। इसके बाद ये व्यक्ति पहली ही फ्लाइट से अपनी पत्नी को भारत वापस भेजने में कामयाब हुआ, हालांकि दुर्भाग्यवश इसी रविवार को इस व्यक्ति की सोते हुए नींद में ही मौ’त हो गई है।

बता दें कि दुबई में रहने वाले केरल के इस व्यक्ति का नाम नितिन चंद्रन है, इनकी उम्र 28 साल है, वहीं इनकी पत्नी का नाम अथिरा गीता श्रीधरन है जो 27 साल की है। नितिन और अथिरा तब लाइम लाइट में आए जब उन्होंने अपने पहले बच्चे की डिलिवरी के लिए जुलाई में भारत आने वाली फ्लाइट के सस्पेंशन के बाद भारत वापस आने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी।

दुबई से प्रेग्नेंट बीवी को घर भेजने के लिए कोर्ट से लड़े जंग लेकिन अब खुद ही हार गए जिंदगी की जंग

इसके बाद दुबई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर की नौकरी करने वाले नितिन ने 7 मई को वंदे भारत मिशन की पहली फ्लाइट से अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को दुबई से केरल भेजा था। हालांकि वो दुबई में ही रुक गए थे। इस दौरान नितिन का हाइ ब्लड प्रेशर और हार्ट प्रोब्लम की बीमारी का इलाज चल रहा था।

दुबई से प्रेग्नेंट बीवी को घर भेजने के लिए कोर्ट से लड़े जंग लेकिन अब खुद ही हार गए जिंदगी की जंग

खबरों के मुताबिक, नितिन की मौ’त की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा हैं कि शायद उनकी मौ;त हार्ट अ’टैक की वजह से हुई है। इस बात की जानकारी नितिन के दोस्त बीबिन जैकब ने दी थी, जो नितिन की वाइफ के जाने के बाद से उनके साथ ही रह रहे थे। बता दें कि नितिन की पत्नी अथिरा दुबई की एक आईटी कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर की पोस्ट पर काम करती थी।