skip to content

रमजान के मौके पर दुबई में मुफ्त पार्किंग देने की घोषणा, जानिए किस समय मिलेगी ये सुविधा

रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है और इस रमजान के पवित्र महीने पर सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा यह निवासियों को इफ्तार के समय मुफ्त पार्किंग देने को लेकर है वहीं निवासियों को ये सुविधा उपवास खोलेंगे तब मिलेगी।

सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने कहा कि पार्किंग किराया इस प्रकार सक्रिय किया जाएगा। वहीं शनिवार से गुरुवार तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 08 बजे से 12 बजे तक इफ्तार के समय मुफ्त पार्किंग सुविधा मिलेगी।

रमजान के मौके पर दुबई में मुफ्त पार्किंग देने की घोषणा, जानिए किस समय मिलेगी ये सुविधा

वहीं “टी-कॉम (पार्किंग कोड एफ) पर किराया सुबह 8 से शाम 6 बजे तक शुल्क के अधीन होगा। बहु-स्तरीय पार्किंग टर्मिनलों पर, किराया 24 घंटे लागू होगा। ” यह तब आया जब प्राधिकरण ने पवित्र महीने के लिए अपनी सेवा समय की घोषणा करी है।

आपको बता दें, रमजान का महीना मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसका मुस्लिम समाज में खास महत्‍व है। वहीं इस रमजान के महिने में  रोजे रखे जाते हैं साथ ही अल्‍लाह की इबादत की जाती है।