Placeholder canvas

दुबई में तीन मेट्रो स्टेशन का 40 फीसदी तक अपग्रेड का काम हुआ पूरा, पहले के मुकाबले मिलेगी अधिक सुविधा

UAE के सबसे मंहगे शहर दुबई के तीन मेट्रो स्टेशनों पर चल रहा रिनुअल का काम अब 40 % तक पूरा हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी यानी RTA के प्रमुख ने की है। बता दें कि रेड लाइन पर बनी दुबई इंटरनेट सिटी , दमक प्रॉपर्टीज और UAE एक्सचेंज मेट्रो स्टेशन पर इस समय फिलहाल अपग्रेड किया जा रहा है, जिसकों लेकर हाल ही में खबर आई हैं कि इन मेट्रो स्टेशन का काम करीब 40 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। बता दें कि इन मेट्रो स्टेशन में कई सारी नई सुविधाए दी जाएगी।

इन मैट्रो के आने से वहां के पैदल चलने वाले लोगो और साइकिल से चलने वाले लोगों को बहुत ही फायदा होगा, उन लोगों के लिए सफर करना पहले के मुकाबले बहुत ही आरामदायक और सुविधा जनक हो जाएगा। वैसे इन मेट्रो में ट्रेवल करने वाले लोगों को आरादायक सुविधा देने के लिए कई सारे इंतजाम किए जा रहे है।

दुबई में तीन मेट्रो स्टेशन का 40 फीसदी तक अपग्रेड का काम हुआ पूरा, पहले के मुकाबले मिलेगी अधिक सुविधा

 

जानकारी के लिए बता दें कि ये मेट्रो प्रोजेक्ट साल 2025 तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पूरे दुबई में कुल 40 मेट्रो और समुद्री ट्रांसपोर्ट स्टेशनों को पहले के मुकाबले और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी यानी RTA के पास एक मास्टर प्लान है।

खबरे ये भी मिली हैं कि इस प्रोजेक्ट के कामों में दुबई इंटरनेट सिटी स्टेशन पर एक और वेस्ट साइड एंट्री गेट का निर्माण कर रही है। इसके साथ ही दमक प्रॉपर्टीज स्टेशन और दुबई मरीना ट्राम स्टेशन के बीच में जुड़ी कड़ी को और ज्यादा सुधारा जा रहा है, ये काम भी उनकी लिस्ट में शामिल है। इस काम को करने का मकसद यही हैं कि मेट्रों की सवारी करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या का सामना आराम से किया जा सके। इन मेट्रों में सबसे ज्यादा भीड़ सुबाह और शाम के टाइम रहती है जब लोग अपने जॉब पर जा रहे होंते है।