Placeholder canvas

कोरोनावायरस से निपटने के लिए यूएई में डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम हुआ पूरा, खुला लॉकडाउन

दुनियाभर के देशों में चीन से फैले कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस वायरस की वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच इस लॉकडाउन को लेकर संयुक्त अरब अमीरात ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात ने पूरे देश से लॉकडाउन हटा लिया है। जिसके बाद अब यहाँ पर सभी नागरिक बिना किसी के अनुमति के बाहर-अन्दर जा सकते हैं और किसी भी देश की यात्रा पर रवाना हो सकते हैं।

कोरोनावायरस से निपटने के लिए यूएई में डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम हुआ पूरा, खुला लॉकडाउन

वहीं लॉकडाउन खत्म करने को लेकर संयुक्त अरब अमीरात ने अपने जारी किए गए वक्तव्य में कहा कि हमने नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और संयुक्त अरब अमीरात की सारी पब्लिक सुविधाएं और यात्रा सुविधाएं की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गयी हैं। हालांकि सार्वजनिक भवन का नियमित रूप से डिसइन्फेक्शन करना जारी रहेगा।

कोरोनावायरस से निपटने के लिए यूएई में डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम हुआ पूरा, खुला लॉकडाउन

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में लगाए गये लॉकडाउन के दौरन किसी को भी बाहर जाने की अनुमित नहीं थी। इसके बाद यहाँ की सरकार ने धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी और उसके बाद अब पूरी तरह से लॉकडाउन खोल दिया गया है। वहीं लॉकडाउन को पूरी तरह से खोलने से पहले संयुक्त अरब अमीरात में 3 दिन का कर्फ्यू लगा था वहीं इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर जाने की अनुमित नहीं थी

वही राष्ट्रीय आपातकाल, संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के  यूएई के प्रवक्ता अल धाहरी ने लॉकडाउन खोलने के साथ इस बात की जानकरी दी है कि है हम सार्वजनिक समारोहों पर अभी भी प्रतिबंध रहेगा, और घर से बाहर निकलते समय सभी को मास्क, दस्ताने पहनना होगा। और सोशल डिस्टेंसींग नियम का पालन करना होगा।

आपको बता दें, दुनियाभर के देशों में फैले इस कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदीन बढ़ते ही जा रहे हैं। दुनियाभर के देशों में फैले इस कोरोना वायरस से बही तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 92 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वही इस वायरस की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था।