Placeholder canvas

UAE में कामगारों के लिए आयी अच्छी खबर, ईद उल फितर पर मिल सकती है 5 दिन की लंबी छुट्टी

यूएई के निवासी तीन सप्ताह के बाद ईद उल फितर के मौके पर लम्बी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। दरअसल, ईद रमजान के अंत का प्रतीक है। रमजान 23 मार्च को शुरू हुआ और आमतौर पर 29 या 30 दिनों तक रहता है। वहीं इस बार ईद के मौके पर यूएई के निवासियों और प्रवासियों को लम्बी छुट्टी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- UAE में महजूज ड्राॅ ने रातों रात पलटी इस भारतीय प्रवासी की किस्मत, इनाम में जीत लिए 22 करोड़ रुपए

23 मार्च को शुरू हुआ था रमजान का महीना  

जानकारी के अनुसार, अरब यूनियन फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइंसेज (एयूएएसएस) के सदस्य अमीरात एस्ट्रोनॉमी सोसाइटी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष इब्राहिम अल जारवान ने बताया की थी कि रमजान 23 मार्च से शुरू होगा। वहीं अल जारवान ने ये भी कहा था कि ईद उल फितरशुक्रवार, 21 अप्रैल को पड़ने की उम्मीद की जा सकती है।

21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होगी छुट्टी 

इस्लामिक हिजरी कैलेंडर पर आधिकारिक सार्वजनिक छुट्टियों की तारीख चार दिन है जो 29 रमजान से 3 शव्वाल 1443 तक यानि कि ग्रेगोरियन कैलेंडर पर संबंधित तिथियां शुक्रवार, 21 अप्रैल (29 रमजान) से सोमवार, 24 अप्रैल (3 शव्वाल) तक हैं। वहीं ईद के करीब चांद देखने वाली समिति द्वारा आधिकारिक तारीखों की पुष्टि की जाएगी।

कामागारों और निवासियों को मिल सकती है लंबी छुट्टी

माना जा रहा है कि इस बाद ईद उल फितर के मौके पर निवासियों और कामगारों को लंबी छुट्टी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर यह खबर उन कामगारों और प्रवासियों के लिए खास तौर पर अच्छी है जो यूएई में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें- दुबई जा रहे फ्लाइट से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग