Placeholder canvas

UAE ने हटा दिए इजरायल पर लगे अपने सारे बैन, फिर से दोनों देश कर सकेंगे व्यापार

UAE और इजरायल के बीच कई सालों के बाद अब एक बार फिर से दोस्ती हो गई है। इजरायल और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच हुए इस समझौते से अब दोनों देश की जनता बहुत ही खुश है। इस नई दोस्ती के साथ ही UAE ने इजरायल पर लगाए गए अपने सारे बैन भी हटा दिए है।

खबर हैं कि UAE के बैन हटाने के बाद से अब दोनों देशो के बीच एक दूसरे के साथ व्यापार और संचार कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि UAE और इजरायल के बीच कई सालों तक तनाव भरा रिश्ता चल रहा था।

UAE ने हटा दिए इजरायल पर लगे अपने सारे बैन, फिर से दोनों देश कर सकेंगे व्यापार

साल 1972 के दौरान यूनाइटेड अरब अमीरात ने अपने संघीय कानून नबंर 15 को इजरायल के लिए देश में लागू कर दिया था। इस कानून के अंतर्गत पूरे देश में इजरायल को बॉयकॉट कर दिया गया था। लेकिन हाल ही में अब UAE के प्रेजिडेंट महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने साल 2020 के फेडरल डिक्री कानून नबंर 04 को लागू करते हुए देश में इजरायल को लेकर लगाए सभी बैन को खत्म कर दिया है।

यूनाइटेड अरब अमीरात के प्रेजिडेंट महामहिम शेख खलिफा बिन जयाद अल नहायद की तरफ से इजरायल पर लगाए बॉयकॉट कानून को हटाने के बाद से अब UAE और इजरायल दोनों के साथ व्यापार कर सकता है, जिसका फायदा दोनों देशों की सरकारों को होगा। इजरायल पर से बॉयकॉट कानून के हटने के बाद से दोनों देशों के बीच सामानों का आयात और निर्यात शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दोनों देशों की बड़ी बड़ी कंपनियां भी एक दूसरे के साथ काम करेगी, और एक दूसरी की कंपनियों में इनवेस्ट करेंगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच हुए इस समझोते के बाद से इनके बीच की 72 सालों की धुर विरोधी दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है।