रविवर को दुनियाभर के देशों में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं इस क्रिसमस के अवसर पर UAE के राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों और प्रवासियों को बधाई दी।
दरअसल, UAE के राष्ट्रपति ने रविवार, 25 दिसंबर को सोशल मीडिया पर यूएई और दुनिया भर में शांति और खुशी के दिन की कामना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “यूएई और दुनिया भर में क्रिसमस मनाने वालों को शुभकामनाएं।” “यह अवसर आपके और आपके परिवारों के लिए शांति और खुशी का हो।”
ये भी पढ़ें- दुबई में Dh3,200 वेतन पाने वाले भारतीय ड्राइवर की पलटी किस्मत, इनाम में जीत लिए 33 करोड़ रुपए
वहीं यूएई के उप-राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्रिसमस के अवसर पर दुनिया भर के सभी ईसाइयों को बधाई संदेश भेजा।
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सभी को संबोधित करते हुए और मानवता की भलाई, दया और प्रेम की कामना करते हुए ट्विटर पर क्रिसमस की शुभकामनाएं शेयर कीं।
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा “दुनिया भर में हमारे ईसाई भाइयों के लिए मेरी क्रिसमस। मानवता के लिए निरंतर अच्छाई, दया और प्रेम की हमारी कामना है।
इस लिए मनाया जाता है क्रिसमस डे
आपको बता दें, ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभू ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। इनका जन्म 25 दिसंबर को हुआ था। खुशी और उत्साह के इस पर्व में लोग अपने घर और चर्च में क्रिसमस ट्री और सुंदर झांकियां सजाते हैं। इसके अलावा एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।