Placeholder canvas

पूरे अमीरात में आज शाम 6 बजे से औद्योगिक क्षेत्रों में sterilisation programme

इस समय पूरी दुनिया में डर का जो माहौल है, उससे आज बच्चा बच्चा वाकिफ है। सभी को पता हैं कि घर से बाहर नहीं जाना है, और दुनिया भर में आया ये बदलाव सिर्फ कोरोना वायरस की वजह से है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज सामने आया है। ऐसे में इससे बचना ही इसका सबसे बड़ा इलाज है, और इस बात को UAE की सरकार ने अच्छे से समझ लिया है।

इसी बीच एक संयुक्त बयान में आंतरिक और मानव संसाधन मंत्रालय और अमीरात मंत्रालय ने घोषणा की है कि आज यानि 20 मई को शाम 6 बजे से ही  National Sterilisation Programme का कार्यक्रम यूएई के औद्योगिक क्षेत्रों और श्रमिक आवासों में शुरू कर दिया जागा।

ऐसे में आंतरिक और मानव संसाधन मंत्रालय और अमीरात मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बंदी के इन घंटों के दौरान बाहर न निकलें, जब तक कोई आपात स्थिती न हो। यूएई के औद्योगिक क्षेत्रों और श्रमिक आवासों के अलावा बाकी के एरिया में रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक National Sterilisation Programme का कार्यक्रम लागू रहेगा।

पूरे अमीरात में आज शाम 6 बजे से औद्योगिक क्षेत्रों में sterilisation programme

मालूम हो कि इसके पहले UAE ने 18 मई को घोषणा की थी कि 20 मई की शाम 8 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक राष्ट्रीय बंदी के कार्यक्रम के दौरान देश में sterilisation measures किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा गया हैं कि इन सारे प्रतिबंध नियमों का अगली सूचना तक बिना किसी बदलाव के जारी रखना है। बता दें कि सोमवार को वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ये घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय बंदी के कार्यक्रम के दौरान देश में नट्स, मिठाई और चॉकलेट बेचने वाली दुकानों के अलावा मांस और सब्जी की दुकानें, फल, टोस्टर, मिल, बूचड़खाने, मछली, कॉफी और चाय की दुकाने सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुली रहेंगी।

पूरे अमीरात में आज शाम 6 बजे से औद्योगिक क्षेत्रों में sterilisation programme

वहीं अगर UAE के कोरोना वायरस केस अपडेट के बारे में बात करें तो इस समय पूरे UAE में कोरोना वायरस के संक्रमितों आंकड़ा 25, 063 तक पहुंच गया है। वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तक पूरे में 10, 791 कोरोना मरीज अच्छी देखभाल और ट्रीटमेंट के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए है।