Placeholder canvas

UAE ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर जारी किये नई गाइडलाइंस, करना होगा इन नियमों को पालन

कोरोना वायरस के कारण सभी संयुक्त अरब अमीरात के समेत सभी देशों ने विदेश यात्रा पर रोक लगा दी थी। वहीं इन विदेश यात्रा को लेकर संयुक्त अरब अमीरात ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात ने 1 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दे दी थी। वहीं इस बीच UAE ने यहाँ के नागरिकों और निवासियों को एहतियाती उपायों के अनुसार विदेश यात्रा करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब UAE के नागरिक और निवासी अब उन देशों की यात्रा कर सकते हैं जहां राष्ट्रीय वाहक उड़ानों का संचालन कर रही है।

UAE ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर जारी किये नई गाइडलाइंस, करना होगा इन नियमों को पालन

नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA), विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय और फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (ICA) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यूएई के नागरिक और निवासी अब उन स्थानों पर जा सकेंगे जहां के लिए UAE की सभी एयरलाइन्स उड़ानों का संचालन कर रही है। इसी के साथ ये भी कहा गया है कि यात्रा के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को वर्तमान परिस्थितियों में देश के हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा, जो कई प्रमुख कारकों पर निर्भर करता है, वहीं कुछ जरुरी आवश्यकताएं हैं जिनका पालन प्रस्थान करने से पहले और विदेश से लौटने पर नागरिकों और निवासियों करना होगा

1.यात्रा के दौरान उनके साथ संचार की सुविधा के लिए My Presence service (Tawajudi) के साथ पंजीकरण करना होगा। 2.यात्रा से पहले एक कोविड​​-19 टेस्ट करवाना होगा और ये टेस्ट यात्रा की तारीख से 48 घंटे पहले का होना चहिए।

UAE ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर जारी किये नई गाइडलाइंस, करना होगा इन नियमों को पालन

3.वहीं अल होसैन आवेदन के माध्यम से और जो कुछ भी साबित होता है कि यात्री वायरस से मुक्त है उसकी रिपोर्ट जारी करनी होगी। 4.यात्री के टेस्ट का परिणाम नेगेटिव होने पर और यदि उसके पास अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा है जो यात्रा की अवधि के दौरान मान्य है और वांछित गंतव्य को कवर करता है, तो यात्रा की अनुमति केवल तभी होगी। 5.70 वर्ष से अधिक या पुराने स्वास्थ्य की स्थिति वाले लोगों को अभी भी यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।

 

आपको बता दें, ये सभी नियम कोरोना वायरस की वजह से बनाए गए हैं ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।  इस वायरस से दुनियाभर के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।