Placeholder canvas

सानिया मिर्जा को मिला UAE गोल्डन वीजा, बोलीं- शेख मोहम्मद को धन्यवाद, दुबई मेरा दूसरा घर

हाल ही में UAE ने गोल्डन वीजा की घोषणा करी थी और इस गोल्डन वीजा के तहत UAE में 5 या 10 साल रहने का मौका मिलेगा। वहीं इस बीच UAE ने भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा और उनके पति, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को यूएई ने गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है और अब उन्हें 10 साल यूएई में रहना का मौका मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, सानिया ने अकेले दम पर भारतीय महिला टेनिस स्टार बनी और 27 रैंकिंग हासिल करी। वहीं उनके सर्वश्रेष्ठ ग्रैंड स्लैम एकल प्रदर्शन 2005 यूएस ओपन में आया जब वह चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और तत्कालीन विश्व नंबर एक मारिया शारापोवा से हार गईं।

सानिया मिर्जा को मिला UAE गोल्डन वीजा, बोलीं- शेख मोहम्मद को धन्यवाद, दुबई मेरा दूसरा घर

दुबई का गोल्डन वीजा पाकर सानिया ने कहा, ‘दुबई गोल्डन वीजा देने के लिए सबसे पहले मैं शेख मोहम्मद बिन राशिद, फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप एंड जनरल अथॉरिटी ऑफ स्पोर्ट्स दुबई को धन्यवाद देना चाहती हूं। दुबई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब है।’

सानिया ने आगे कहा, ‘दुबई मेरा दूसरा घर है और हम यहां अधिक समय बिताने की उम्मीद कर रहे हैं। भारत के कुछ चुने हुए नागरिकों में से एक होने के नाते, यह हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है। इससे हमें अपने टेनिस और क्रिकेट खेलों पर काम करने का मौका भी मिलेगा।’

सानिया मिर्जा को मिला UAE गोल्डन वीजा, बोलीं- शेख मोहम्मद को धन्यवाद, दुबई मेरा दूसरा घर

2010 में सानिया से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मालिक से शादी कर ली जिन्होंने 35 टेस्ट, 287 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 116 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। सानिया और शोएब यूएई गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले नवीनतम एथलीट हैं।

आपको बता दें, 2019 में, यूएई ने दीर्घकालिक निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली की स्थापना की। ये गोल्डन वीज़ा 5 या 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं और अपने आप रीन्यू हो जाएंगे। बता दें कि इसी साल मई के महीने में फिल्म अभिनेता संजय दत्त को गोल्डन वीजा मिला था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। इससे पहले शाहरुख खान को मिल चुका है।