भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते रविवार को अबू धाबी के क्रॉउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से मिलकर दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत की । एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात यूएई पहुंचकर कहा कि क्रॉउन प्रिंस से मुलाकात करके हुए बेहद सम्मानित कर रहे हैं।
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में उनके निरंतर मार्गदर्शन का योगदान है।’ ‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक जयशंकर ने मोहम्मद बिन जायद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं और यूएई के लिए और अधिक प्रगति, समृद्धि और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की और बेहतरी की कामना का संदेश दिया। मोहम्मद बिन जायद ने भी भारत की प्रगति, उन्नति और प्रधानमंत्री के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।”
Deeply honoured to call on HH @MohamedBinZayed.
Value his continued guidance in development of our Comprehensive Strategic Partnership. pic.twitter.com/CawhDIC9kF
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 14, 2021
अपने समकक्षों से की मुलाकात
आपको बता दें कि दुबई में होने वाले एयर शो के उद्घाटन के मौके पर भारतीय वायुसेना के सारंग एयरोबैटिक्स और तेजस ने अपने अपनी वायु सेना का मान बढ़ाते हुए अपनी उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूएई सरकार ने भारतीय वायु सेना को दुबई एयर शो में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा था। विदेश मंत्री जयशंकर भी इस दौरान दुबई में मौजूद हैं। जयशंकर प्रसाद ने दुबई 2020 एक्सपो में बने भारत मंडप का दौरा भी किया। इसी के साथ उन्होंने साइप्रस स्लोवाकिया और लक्जमबर्ग के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की।
दुबई एक्सपो में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मंडप बना ‘भारत मंडप’
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत मंडप की यात्रा के दौरान 3 लाख लोगों के अब तक यहां आने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कल तक यहां पर 3 लाख लोगों का आना गर्व की बात है। दुबई एक्सपो में बने भारत मंडप का उद्घाटन 1 अक्टूबर को हुआ था जबकि 3 नवंबर तक यहां पर 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। भारत का भारत मंडप दुबई एक्सपो में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मंडप बन चुका है।