Placeholder canvas

दुबई में नौकरी देने का वादा कर दो युवकों से ठगे गए दो लाख 20 हजार रुपये, अब दर्ज हुआ मुकदमा

दुबई में नौकरी देने का झांसा देकर दो लाख 20 हजार रुपये हड़पने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, भारत में ठगों के एक गिरोह ने दुबई में प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी दिलाने की बात कही थी और इस वादे के तहत दो युवकों से दो लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए।

जानकारी के अनुसार, ठगों ने दो युवकों से दो लाख 20 हजार रुपये लेकर टूरिस्ट वीजा पर उन्हें दुबई भेज दिया और वडा किया कि उन्हें दुबई में प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद दोनो युवकों वापस आ गये और फिर पीडि़तों ने वापस आने के बाद महानगर कोतवाली में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई ।

दुबई में नौकरी देने का वादा कर दो युवकों से ठगे गए दो लाख 20 हजार रुपये, अब दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं इस मामले को लेकर पीडि़त महमूदाबाद सीतापुर निवासी अजमत और अब्दुल सलाम ने बताया कि सितंबर 2020 में उबैदुर्रहमान और सज्जाद से हुई थी। बातचीत में दोनों ने अजमत और अब्दुल को दुबई में नौकरी दिलाने की बात कही। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने उन्हें दुबई की प्लास्टिक फैक्ट्री में नौकरी और वीजा दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति एक लाख 35 हजार रुपये खर्च की बात कही। वहीं इस झांसे में आकर हमने आरोपितों को दो लाख 20 हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपितों ने दोनों को तीन महीने के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया।

वहीं उन्होंने ये भी बताया दुबई में आरोपितों के सहयोगियों ने अपने कमरे पर ले जाकर काम कराया। वीजा खत्म होने के बाद आरोपितों ने दोनों से रुपये वसूले। यही नहीं, घरवालों से रुपये मंगाकर पीडितों को दुबई में 70 हजार रुपये का अर्थ दंड भी देना पड़ा, जिसके बाद वह वापस आ गया। पीडि़तों ने आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो वह धमकी देने लगे। इसके बाद पीडि़तों ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।