Placeholder canvas

भारत और UAE के बीच हुई डिजिटल वार्ता, इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना कहर के बीच UAE और भारत के बीच डिजिटल वार्ता हुई। जानकारी के अनुसार, सोमवार को भारत-यूएई के बीच वाणिज्य, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के 13वें सत्र के तहत दोनों देशों के बीच डिजिटल वार्ता हुई।

वहीं इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ विस्तृत बातचीत की।  इस बातचीत में सामरिक संबंधों को मज़बूत करने और दोनों देशों के पड़ोस की स्थिति सहित कई मुद्दे शामिल थे।

वहीं इस बातचीत को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पक्ष ने यूएई को भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में और निवेश के लिए आमंत्रित किया है, जिनमें फूड पार्क, राजमार्ग, बंदरगाह, हवाई अड्डे, अक्षय ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र शामिल हैं

इसी के साथ विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए ये भी कहा है कि कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में चर्चा हुई, जो दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है।

इससे पहले इजराइल के साथ यूएई के ऐतिहासिक शांति समझौते के बाद वहां के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को जयशंकर को फोन किया था।

भारत और UAE के बीच हुई डिजिटल वार्ता, इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

आपको बता दें, द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने और करीब 60 अरब डॉलर का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार होने के साथ यूएई, भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है। खाड़ी क्षेत्र का यह प्रभावशाली देश भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला बड़ा निर्यातक है। वहीं यूएई में 33 लाख भारतीय रहते हैं। जिसकी वजह से भारत और UAE के बीच अच्छे रिश्ते बने हुए हैं।