Placeholder canvas

वंदे भारत मिशन के तहत UAE से 167 भारतीयों को लेकर मोहाली एयरपोर्ट पहुंची स्पेशल फ्लाइट

दूसरे देशों में भारतीय नागरिकों वापस लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से शुरू किए गए वंदे भारत मिशन के तहत अब तक कई सारे भारतीयों लोगों की वतन वापसी की गई है। इसी कड़ी में अब एक फ्लाइट जुड़ गई है। बता दें कि बीते सोमवार को वंदे भारत मिशन के तहत एक स्पेशल फ्लाइट UAE से 167 भारतीय नागरिको को लेकर अपनी उड़ान भरते हुए भारत के लिए रवाना हुई। जो मोहाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

स्पाइसजेट की तरफ से ये फ्लाइट उन पैसेंजर्स के लिए थी जो UAE में फंसे हुए थे और वहां जल्दी वापस आना चाहते थे। 167 भारतीय पैसेंजर्स में कुछ ऐसे लोग थे जो UAE में नौकरी करते थे, वहीं कुछ लोग यहां पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गए थे।

वंदे भारत मिशन के तहत UAE से 167 भारतीयों को लेकर मोहाली एयरपोर्ट पहुंची स्पेशल फ्लाइट

वंदे भारत मिशन के तहत स्पाइसजेट की ये फ्लाइट करीब रात 8:30 बजे मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। वहीं इस फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स में बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही सभी लोग भारत वापस आना चाहते थे। वहां पर फिलहाल हालात अच्छे नहीं है। ऐसे समय में अपने घर और देश में रहकर ही काम करना बहुत ही अच्छी चॉइस है। इसलिए ही जब से वंदे भारत मिशन की शुरुआत हुई हैं, वो लोग भारत वापस आने के लिए लगातार अप्लाए कर रहे थे, ताकि जल्दी से जल्दी ये लोग अपने देश वापस लौट आए।

इस फ्लाइट से भारत वापस आने वालों लोगों में पंजाब समेत उसके आसपास के कुछ राज्य के लोग भी शामिल है। जैसे ही वंदे भारत मिशन की फ्लाइट मोहाली पहुंची वैसे ही वहां पंजाब सरकार के हैल्थ डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने सभी पैसेंजर्स को कोविड -19 स्क्रेनिंग चेकअप किया गया था। जिसके बाद पैसेंजर्स को बैच में एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया है। बता दें कि यहां आने वाले सभी लोगों को अपने हाथों को सेनिटाइज करना होगा।