Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स 15 दिसंबर से A380 विमान के जरिए दुबई से बहरीन के लिए शुरू करेगी हवाई सेवा

कोरोना कहर के बीच UAE ने हाल ही में नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा करी थी जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही UAE की सभी एयरलाइन्स अपने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए नए ऑफर की भी पेशकश कर रही है। वहीं इस बीच Emirates एयरलाइन्स  15 दिसंबर को बहरीन में एक विशेष ए 380 सेवा का संचालन करेगा।

वहीं इस घोषणा को लेकर एयरलाइन ने कहा कि यह अभियान किंगडम में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान “उच्च यात्री मांग” के जवाब में है। वहीं ये उड़ान उड़ान 4:05 बजे दुबई से रवाना होगी और 4.35pm बजे बहरीन पहुंचेगी। यह शाम 5:45 बजे बहरीन से रवाना होगी और रात 8 बजे दुबई पहुंचेगी।

Emirates एयरलाइन्स 15 दिसंबर से A380 विमान के जरिए दुबई से बहरीन के लिए शुरू करेगी हवाई सेवा

इसी के साथ बहरीन और अन्य जीसीसी देशों के यात्री दुबई पहुंचने पर मुफ्त कोविड -19 पीसीआर परीक्षण कर सकते हैं, या प्रस्थान से 96 घंटे पहले अपना परीक्षण कर सकते हैं।

दुबई स्थित एयरलाइन ने 20 साल पहले अपनी पहली उड़ान से यूएई और बहरीन के बीच 6 मिलियन से अधिक यात्रियों को ले जाया था। यह वर्तमान में बहरीन के लिए दोहरी दैनिक उड़ानें संचालित करता है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से UAE समेत कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी दी थी। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं अब UAE ने हाल ही में अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही कई सारे ऑफर की भी पेशकश कर रही है।