Placeholder canvas

सऊदी अरब ने करी घोषणा, रविवार से देगा पर्यटक वीजा धारकों को प्रवेश की अनुमति

सऊदी अरब  ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा का पर्यटक वीजा धारकों के प्रवेश को लेकर है। दरअसल, सऊदी अरब  के पर्यटन मंत्रालय ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि रविवार से पर्यटक वीजा धारकों को प्रवेश की अनुमति देगा।

सऊदी अरब के मंत्रालय ने कहा कि रविवार से पर्यटक वीजा धारकों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी, हालांकि सिर्फ उन पर्यटकों को प्रवेश की इजाजत होगी जो कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके हैं। इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि सऊदी अरब हुकमत ने फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्न या जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी दी है।

सऊदी अरब ने करी घोषणा, रविवार से देगा पर्यटक वीजा धारकों को प्रवेश की अनुमति

ऐसे में देश में सिर्फ उन्हीं पर्यटक को अनुमित मिलेगी, जिन्होंने इसमें से कोई टीका लगवाया है। वहीं टीका लगवा चुके पर्यटकों के लिए क्वारनटीन के नियम लागू नहीं होगी, हालांकि पर्यटकों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो 72 घंटे से ज्यादा समय की नहीं होनी चाहिए.

आपको बता दें, इस कोविड-19 का टीका कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए लगाया जा रहा है। वहीं इस वायरस से अभी तक 42 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।