Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना से हुई अब तक 233 लोगों की मौ’त, 941 नए मामले आए सामने

New Delhi: कोरोना वायरस के संक्रमण ने आज दुनिया में अपना कोहराम मचा रखा है। आज के समय में दुनिया के ज्यादातर देश बस किसी भी तरह से इस बीमारी से बचना चाहते है। इसके लिए दुनिया के कई देश में हर छोटे – बड़े कदम उठा रहे हैं। दुनिया के इन्ही देशों की लिस्ट में UAE भी शामिल है।

इसी बीच UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बीते बुधवार, 20 मई को कोविद -19 के 941 नए मामलों की घोषणा की है। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26,004 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में एक दिन के अंदर 1,018 कोरोना वायरस मरीज पूरी तरह से रिकवर हो गए है। जिसके साथ पूरे UAE में कोरोना रिकवरी मरीजों की कुल संख्या 11,809 हो गई है।

पूरे अमीरात में कोरोना से हुई अब तक 233 लोगों की मौ'त, 941 नए मामले आए सामने

इसके अलावा मिनिस्ट्री ने देश में कोरोना से हुई 6 लोगों की मौ’त के बारे में बताया है। जिसके बाद अब पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल गिनती 233 हो गईं है। मंत्रालय ने जनता से आह्वान किया कि वो स्वास्थ्य अधिकारियों के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करें। खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपने जीवन के आदत की तरह उतार ले। जैसा कि यूएई कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज कर रहा है, ठीक उसी की तरह देश में कोरोना मरीज की रिकवरी लिस्ट लगातार बढ़ती ही रही है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण की दरों में भी वृद्धी हो रही है।

हैल्थ ऑफिसर्स के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के पास दुनिया में सबसे रिकवरी रेट है जो प्रारंभिक निदान और ग्लोबल लेवल के हैल्थ केयर सिस्टम के बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट वजह से हासिल हुआ है। इस बीच, आज से बाकी सभी एरिया में राष्ट्रीय बंदी कार्यक्रम 8:00 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। मॉल के समय को भी संशोधित किया गया है, आज से सुबह 9 से शाम 7 बजे तक शॉपिंग सेंटर संचालित हैं।