Placeholder canvas

भारत, UAE समेत 10 देशों के यात्रियों पर फिलीपींस ने बढ़ाया 15 अगस्त तक प्रतिबंध

फिलीपींस की Duterte सरकार ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा यात्रियों के प्रतिबंध को लेकर है। दरअसल, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 10 देशों के यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

जानकारी के अनुसार, उभरते संक्रामक रोगों (IATF) के प्रबंधन के लिए इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स के प्रवक्ता हैरी रोक ने शुक्रवार को घोषणा करी कि इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड के लिए यात्रा प्रतिबंध अभी भी लागू हैं। निम्नलिखित देशों पर ये प्रतिबंध 15 अगस्त तक लागू रहेगा।

भारत, UAE समेत 10 देशों के यात्रियों पर फिलीपींस ने बढ़ाया 15 अगस्त तक प्रतिबंध

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को एशियाई देश की COVID-19 सकारात्मकता दर16.2 प्रतिशत – तीन महीनों में सबसे अधिक हो गई। यह 29 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है जब यह आंकड़ा 16.3 प्रतिशत था।

आपको बता दें इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक दुनियाभर के देशों में 42 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए फिलीपींस की डुटर्टे सरकार ने 10 देशों के यात्रियों पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध का फैसला लिया है।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के शुरूआत के बाद से ही ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी, हालांकि बाद में कई देशों ने तमाम शर्तों के साथ कुछ अर्न्तराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन अब तक फ्लाइट की उड़ान नॅार्मल तरीके से शुरू नहीं हुई है। ऐसे में तमाम प्रवासियों और कामगारों को मुश्किलात का  सामना करना पड़ रहा है, जो विदेश में नौकरी करते हैं, लेकिन फ्लाइट प्रतिबंध की वजह वापस नहीं लौट पा रहे हैं।