Placeholder canvas

क्या Emirates की उड़ानें 1 अगस्त तक भारत से निलंबित हैं ? यात्री के पूछे सवाल पर UAE Airline का दिया ये जवाब

भारत-यूएई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. जिसकी वजह से प्रवासी और कामगार अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं और अब लंबे समय से लगे प्रतिबंध की वजह से उनके नौकरी का संकट गहरा गया है। वहीं इस बीच भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को लेकर Emirates एयरलाइन के यात्री ने एयरलाइन से सवाल किया है।

Emirates एयरलाइन के एक यात्री शाहिद ने Emirates को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या Emirates की उड़ानें 1 अगस्त तक भारत से निलंबित हैं ?

इस सवाल का जवाब देते हुए Emirates एयरलाइन ने कहा है कि हाय शाहिद, भारत से हमारी उड़ानें 28 जुलाई तक निलंबित हैं। लेकिन, यह कभी भी बदल सकता है। अधिक विवरण और यात्रा से छूट प्राप्त यात्रियों की सूची के लिए आप हमारे अधिकारिक बेवसाइट देख सकते हैं। हमारा सुझाव है कि हमारे अपडेट पर नज़र बनाए रखें। धन्यवाद

गौरतलब है कि भारत से यूएई की फ्लाइट पर लगी रोक की तारीख में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहा इसके पहले अमीरात एयरलाइन ने 25 जुलाई तक के लिए फ्लाइट पर रोक लगा दी थी तो वहीं अब इस फ्लाइट प्रतिबंध पर लगी रोक को 25 जुलाई से 28 जुलाई तक के लिए कर दी है।

ऐसे में तमाम प्रवासियों और कामगारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जो वापस अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं, हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। फ्लाइट पर लगी रोक हट जाएगी और वापस कामगार और प्रवासी अपने काम पर लौट सकते हैं।

क्या Emirates की उड़ानें 1 अगस्त तक भारत से निलंबित हैं ? यात्री के पूछे सवाल पर UAE Airline का दिया ये जवाब

आपको बता दें, भारत से दुबई के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के सं’क्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं अब एक बार फिर अमीरात एयरलाइन ने जानकारी दी है कि वो भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से आने वाली फ्लाइटों पर प्रतिबंध 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है।