Placeholder canvas

भारत के इस पड़ोसी देश ने करी घोषणा, कुवैत सहित 9 देशों के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का करेगा संचालन

भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा कुवैत सहित जुलाई में 9 देशों के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने को लेकर है। दरअसल, नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जुलाई 2021 के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की एक सूची प्रकाशित की है।

जानकारी के अनुसार, नेपाल ने 11 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करेगा। नेपाल दिल्ली, दोहा, इस्तांबुल, दुबई, शारजाह, अबू धाबी, दम्मम, कुवैत, मस्कट, कुआलालंपुर और नरीता के लिए उड़ानें संचालित करेगा

भारत के इस पड़ोसी देश ने करी घोषणा, कुवैत सहित 9 देशों के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का करेगा संचालन

इसके साथ, नेपाल भारत, कतर, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत, ओमन, मलेशिया और जापान के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करेगा।

वहीं नेपाली अखबार माई रिपब्लिक के अनुसार, रविवार और सोमवार को दोहा, मंगलवार को दम्मम, कुवैत, दुबई, शारजाह और कुआलालंपुर, बुधवार को दिल्ली, दोहा और दुबई के लिए उड़ाने संचलित होगी। वहीं गुरुवार को इस्तांबुल और कुवैत, कुआलालंपुर के लिए उड़ानें संचलित होंगी।

इसी के साथ दिल्ली, दुबई, दम्मम, नरीता शुक्रवार को, दोहा और इस्तांबुल और मस्कट और कुआलालंपुर शनिवार को उड़ानें संचलित होंगी।