Placeholder canvas

कुवैत में जनवरी से शुरू होगा रेजीडेंसी वीजा का online renewal, यहां करें login

कुवैत ने हाल ही में रेजीडेंसी वीजा के ऑनलाइन रिन्यूअल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हाल ही में कुवैत के सर्विस सेंटर्स के सामान्य प्रशासन ने ऐलान किया है कि देश के घरेलू कामगारों से जुड़े आर्टिकल 20 के तहत रेजिडेंसी परमिट और नॉर्मल कंडिशन वाले लोगों के वीजा को रिन्यूवल किया जाएगा। रेजीडेंसी वीजा के ऑनलाइन रिन्यूअल का ये काम अगली साल की शुरूआत के साथ ही 1 जनवरी से किया जाएगा, वीजा रिन्यूअल के इस काम को कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट www.moi.gov.kw के जरिए से शुरू किया जाएगा।

सर्विस सेंटर्स के प्रशासन ने ये भी कहा कि ये नागरिको को फैसिलिटी देने के लिए इंटरनल मिनिस्ट्री के काम के दायरे में आता है, ताकि लोगों के टाइम और कोशिश को बचाया जा सके, इसके अलावा लेनदेन करने के काम में भी तेजी आए। वहीं इस समय कुवैत में मौसम विभाग ने देश के नागरिकों और प्रवासियों को चेतावनी दी है, कि देश में तेजी के साथ ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि 21 दिसंबर सोमवार के दिन कुवैत के मौसम में बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

कुवैत में जनवरी से शुरू होगा रेजीडेंसी वीजा का online renewal, यहां करें login

मौसम विभाग के आधिकारी एस्ट्रोनॉमर एडेल अल मरज़ूक ने हाल ही में बताया कि दिन के समय में देश के अंदर तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा, लेकिन वहीं रात के टाइम में ये तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस लिए मौसम विभाग देश सभी लोगों को चेतावनी देता है कि वो लोग आने वाली भीषण ठंड के लिए में तैयार रहे। इसी बीच कुवैत में सर्दी के मौसम में मौसमी इन्फ्लूएंजा फ्लू होने का भी खतरा है। वहीं इस बीच कुवैत से इस मौसमी इन्फ्लूएंजा फ्लू के टीके को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। लेकिन हाल ही में कुवैत ने मौसमी इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।