Placeholder canvas

दुबई से कुवैत जाने वाली फ्लाइट का नया किराया जारी हुआ, जानिए यहां

दुबई से कुवैत तक के लिए फ्लाइट टिकट कोरोना संकट के दौरान उन लोगों के लिए एक दूर का सपना बन गया है, जो कुछ ही दिन के अंदर ही कुवैत के लिए ट्रैवल दुबई से हवाई यात्रा के जरिए करना करना चाहते है।दरअसल इस समय कुवैत ने इस समय 34 देशों पर एंट्री बैन लगा हुआ है।

इसी वजह से दुबई से कुवैत जानें वाले डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट की मांग में तेजी देखने मिली। ऐसे में टिकट भी मिलना यात्रियों के लिए खासा मुश्किल भरा हो गया है। आमतौर पर एयरलाइंस के आधार पर कुवैत और दुबई के बीच टिकट की कीमतें 60 KD से 120 KD प्रति व्यक्ति के बीच थीं।

दुबई से कुवैत जाने वाली फ्लाइट का नया किराया जारी हुआ, जानिए यहां

वहीं अब कीमत बदलने के बाद अब फ्लाइट के टिकटों के दाम बढ़ कर 610 KD से लेकर के 750 KD के बीच हो गया है। इतने पैसों में सिर्फ एक ही फ्लाइट टिकट खरीदी जा सकती है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि फ्लाइट सर्विस की मांग में बहुत ही ज्यादा वृद्धी हो रही है। वहीं अल अंबा की रिपोर्ट के अनुसार हर एक दिन दुबई से सिर्फ 3 फ्लाइटें ही उपलब्ध है। लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां से फ्लाइट सर्विस में काफी वृद्धी होगी।

वहीं सऊदी अरब, कतर और तुर्की से वापस आने वाले लोगों के लिए भी फ्लाइट टिकट की नई कीमतें जारी की गई है। जिसमें फ्लाइट के टिकट की कीमत 160 कुवैत दिनार से लेकर 260 कुवैत दिनार तक के बीच हर एक टिकट का दाम है। बता दें कि कुवैत से दुबई के लिए फ्लाइट की टिकटें आसानी से मिल जा रही है, वहीं दुबई से कुवैत के लिए फ्लाइट का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।