Placeholder canvas

जारी हुई कुवैत की नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 505 नए मामले, जाने मौ’त और रिकवरी की संख्या

New Delhi: कुवैत देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए पिछले 24 घटों के अंदर सामने आए कोरोना के नए केस, नई रिकवरी और कोरोना से हुई नई मौ’त के आंकड़ों को जारी किया है। मंगलवार को कुवैत के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि देश में 537 नए कोरोना वायरस के मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हुए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 505 नए कोरोना वायरस के मामलों सामने आए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस की वजह से 3 नई मौ’ते भी हुई है।

नई रिपोर्ट के जारी होनें के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 62, 282 तक पहुंच गई है, दूसरी तरफ कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 55, 303 तक पहुंच गई है। इन 3 नई मौ’तों के साथ देश में कोरोना वायरस के म’रने वाले लोगों का आंकड़ा अब बढ़ कर 957 हो गया है।

जारी हुई कुवैत की नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 505 नए मामले, जाने मौ'त और रिकवरी की संख्या

इस समय देश के अंदर कोरोना वायरस के 6,000 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, जिनमें से कोरोना के 49 मरीज काफी गंभीर स्थिति में हैं। वहीं मंत्रालय ने कहा कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 8, 426 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद कुवैत में कोरोना वायरस के टेस्टिंग कुल आंकड़ा मिलाकर 1, 479, 530 से ज्यादा हो गया है।

हाल ही में कुवैत से कोरोना वैक्सीन को लेकर एक खबर सामने आई है, बता दें कि कुवैत हैल्थ मिनिस्ट्री ने moderna वैक्सीन की तरफ से पेश किए गए कुछ खास शर्तों के लिए मंज़ूरी देने से भी इंकार दिया है। moderna वैक्सीन की तरफ से पेश किए गए शर्तों में से सबसे खास शर्त देश को वैक्सीन की विशिष्ट मात्रा की कमी की आपूर्ति की जा सके। कुवैत का स्वास्थ्य मंत्रालय एक से ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ में जुड़ा हुआ है।