Placeholder canvas

भारत से अरब अमीरात की यात्रा के लिए ये चीज होना है बहुत जरुरी, जानिए यहां

भारत में कई सारे ऐसे लोग है जो भारत से वापस UAE जाना चाहते है। हमारे पास ऐसे लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। दरअसल अगर आप भारत से वापस UAE जाना चाहते है तो आपके पास कोरोना वायरस टेस्ट का नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है, इसके साथ ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट RT- PCR टेस्ट की होगी चाहिए। भारत से UAE में पहुंचने के बाद सभी पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस टेस्ट के लिए RT- PCR टेस्ट करवाना पड़ेगा। हाल ही में इस बात सारी जानकारी गल्फ न्यूज ने अपनी न्यूज में दी है।

भारत में मौजूद UAE के एम्बेसडर डॉ. अहमद रहमान अल बन्ना ने साफ तौर बताया है कि UAE भारत से वापस आने वाले प्रवासियों को देश में एंट्री करने की इजाजत लेने के लिए उनके पास भारत सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना वायरस का RT- PCR टेस्ट रिपोर्ट जरूर होना चाहिए।

भारत से अरब अमीरात की यात्रा के लिए ये चीज होना है बहुत जरुरी, जानिए यहां

प्रवासियों की ये RT- PCR टेस्ट रिपोर्ट उनकी फ्लाइट की उड़ान से 96 घंटे के अंदर का ही होना चाहिए। हालांकि, रविवार को UAE से भारत के लिए स्पेशल फ्लाइट सर्विस फिर से दोबारा शुरू हुई है। हाल ही में बताया गया हैं कि दुबई, शारजाह और अबु धाबी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले पैसेंजर्स को लैंडिंग के बाद एक बार फिर से RT- PCR टेस्ट करवाना पड़ेगा। एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए पैसेंजर्स गाइडलाइन अपडेट के मुताबिक UAE के इन तीनों बड़े एयरपोर्ट पर RT- PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

इन सब के बाद जब पैसेंजर्स UAE पहुंच जाएगे, उनका कोरोना टेस्ट हो जाएगा। इसके बाद भी जब तक उनका कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक उन लोगों को होम आइसोलेशन में ही रहना होगा। वहीं अगर किसी भी एक पैसेंजर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती हैं तो उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ति करवा दिया जाएगा। इसके अलावा अगर पैसेंजर्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आती हैं तो उन्हें घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है।