Placeholder canvas

UAE में फंसे 180 से ज्यादा भारतीय नागरिक फ्री पहुंचे अपने घर भारत, मदद के लिए आगे आया यह संगठन

कोरोना वायरस की वजह लगे लॉकडाउन के कारण कई सारे भारतीय लोग दूसरे देशों में फंसे हुए है। इन में से कई सारे लोग संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए है। जिसमें से कई सारे UAE में कई सारे लोग वंदे भारत मिशन के तहत अपने देश भारत लौट आए है।

लेकिन दूसरे देशों में फंसे कई लोग ऐसे भी है जो वंदे भारत मिशन के तहत अपनी फ्लाइट का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। बस UAE में ऐसे ही लोगों को अपने पहुंचाने के लिए इस्लामी संगठन Jamia Markaz ने उदार पहल की है। जिसकी वजह से आज UAE में फंसे केरल के 180 से ज्यादा लोगों को फ्री में भारत भेजा गया है।

UAE में फंसे 180 से ज्यादा भारतीय नागरिक फ्री पहुंचे अपने घर भारत, मदद के लिए आगे आया यह संगठन

हाल ही में मरकज़ के पोस्ट ऑफिसर ने बताया कि केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली फ्लाइट ने रास अल खैमाह के एयरपोर्ट से बीते दिन दोपहर 2.30 बजे अपनी उड़ान भरी थी। अपने समय के अनुसार कोझिकोड एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों को लेकर पहुंच गई। मरकज की ये पहल भारत के ग्रैंड मुफ्ती शेख अबूबकर अहमद के स्पेशल इंस्ट्रक्शन पर आधारित है, जो जामिया मरकज के कुलपति भी हैं।

Jamia Markazके पब्लिक रिलेशन मैनेजर डॉ. अब्दुल सलाम सक्वाफी ने खलीज टाइम्स को बताया “हम भारतीय प्रवासियों और कामगारों की मदद करना चाहते थे जो कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक तौर पर काफी प्रभावित हैं। ऐसे कई लोग हैं जो अलटर्नेशन फ्लाइट्स में टिकट नहीं खरीद सकते हैं।

इसलिए, हमने उनके के लिए फ्री में एक पूरे फ्लाइट को तय करने का फैसला किया है। हमें एक हजार से ज्यादा लोगों के आवेदन प्राप्त हुए और प्रत्येक को सावधानीपूर्वक यह सुनिश्चित करने के लिए वीटो किया गया है कि केवल योग्य लोग सुरक्षित सीटें प्राप्त करें। जिसमें गर्भवती महिलाएं, नौकरी खो चुके लोग, पीड़ित परिवार और बीमार लोग शामिल हैं।