Placeholder canvas

कुवैत में करीब 1 लाख लोग पार कर चुके 60 साल की उम्र, अब नहीं होगा visa renewal

कुवैत से वीजा रिनुअल को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कुवैत के सिविल अथॉरिटी फॉर पब्लिक इंफॉर्मेशन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ो से मालूम चला है कि देश के करीब 97, 612 ऐसे लोग रह रहे हैं, जिनकी उम्र इस समय 60 साल से ज्यादा की हो चुकी है।

इसी वजह से कुवैत परमिट के तहत उन इन लोगों का रेजिडेंसी वीजा अब रिनुअल नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास किसी यूनिवर्सिटी की डिग्री नहीं है, इन लोगों में से कुछ के पास सिर्फ हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट है, या फिर किसी निम्न शिक्षा का डिप्लोमा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास उनकी शिक्षा का कई प्रमाण नहीं है।

कुवैत में करीब 1 लाख लोग पार कर चुके 60 साल की उम्र, अब नहीं होगा visa renewal

बता दें कि ये नियम कुवैत के उस कानून के जैसे लग रहे है जिसकी देश में 1 जनवरी 2021 से लागू होने की उम्मीद है। कुवैत के सिविल अथॉरिटी फॉर पब्लिक इंफॉर्मेशन की तरीफ जारी किए गए ये आंकड़े ये भी बताते है कि कुवैत में 15, 502 प्रवासी निवासी रहते है, जिनकी उम्र 60 साल या फिर उससे ज्यादा हो गई है। इन आंकड़ो से ये भी जानकारी मिलती है कि देश में डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ रहने वाले कुल प्रवासियों की संख्या 99, 720 है, वहीं 2, 79, 045 व्यक्ति देश में सिर्फ हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट के साथ रह रहे है।

जानकारी के लिए आपको बता दें,  कोरोना महामारी की वजह से बड़ी संख्या में खाड़ी देशों में लोगों के नौकरियों पर संकट मडंराया हुआ है। वहीं कई लोग इस वक्त वापस अपने देश रवाना हो रहे हैं, हालांकि इन सबके बावजूद बड़ी तदाद में ऐसे भी लोग है, जो महामारी की मौजूदा परिस्थितियों के बीच सामान्य होने के इंतजार पर है।