Placeholder canvas

कुवैत की सांसद सफा अल हाशम पाई गई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बीते दिन सोमवार 14 सितंबर को कुवैत की महिला सांसद सफा अल हाशम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी की वो कोरोना वायरस के टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है। सांसद सफा अल हाशम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ इस बात की घोषणा की है।

अपने कोरोना वायरस टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट ऐलान करते हुए सफा अल हाशम ने लिखा- “जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मुझे मालूम हुआ कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हूं।” वहीं कुवैत के नेशनल असेंबली के प्रेजिडेंट मार्जुक अल गनीम ने कल के पार्लियामेंट सेशन को अगले मंगलवार तक के लिए पोस्टपॉन्ड करने का ऐलान किया।

कुवैत की सांसद सफा अल हाशम पाई गई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जिसके बाद ये कहा कि अगले हफ्ते शनिवार और बुधवार के दिन देश के सभी सांसदो का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ अल गनीम ने ये भी कहा कि “मैने जो खुलासा किया था, उसी को जारी रखते हुए हम लोग कोरोना वायरस से संक्रमित अपने सभी साथी सांसदों के अच्छे इलाज और रिकवरी के लिए दुआ करते है, और इसके साथ ही हम ये भी दुआ करते है कि कुवैत में रहने वाले नागरिको और निवासियों कोरोना की चपेट में आने से बचे रहे, और बीमार है वो लोग जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए।”

जानकारी कि लिए बता दें कि कुवैत में अब तक कुल 5 से ज्यादा सासंदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ चुकी है। वैसे दूसरी ओर कुवैत और सऊदी के बीच के बॉर्डर अपनी अपनी तरफ से खोले जाने की तैयारी चल रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बॉर्डर गेट को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा कुवैत से किंगडम में पैसेंजर्स के लिए बॉर्डर के उस पार से जाने की तैयारियां पूरी तरह से मुकाम पर है।