Placeholder canvas

Kuwait में ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस; जानिए किन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत और क्या है नियम

Kuwait देश के नागरिक और निवासी यहाँ पर कार चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं, हालांकि कुवैत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं है। वहीं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कुवैत का कोई भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए सकता है और किन किन डाक्यमेंट की जरूरत पड़ेगी।

कुवैत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना जरूरी है। इसके अलावा भी ड्राइविंग के लिए आवेदन करने के लिए कई सारे नियम है।

कुवैत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन नियमों को करना होगा पालन

Kuwait में ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस; जानिए किन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत और क्या है नियम

डाइविंग लाइंसेस बनवाने के लिए एक यूनिवर्सिटी डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही एक महीने का वैतन कम से कम 600 कुवैत दिनार होना चाहिए। वहीं वैलिड रेजिडेंसी होनी चाहिए और लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले कुवैत में कम से कम 2 साल निवास रहना चाहिए।

लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

इन सबके साथ कुवैत ड्राइविंग लाइसेंस लागू करने के लिए नीचे दिए गए सारे डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे।

लाइसेंस बनवाने के लिए इन दस्तावेज की पड़ेगी जरुरत

  1. मूल सिविल ID और उसकी एक फोटो कॉपी
  2. पासपोर्ट की प्रसनल जानकारी वाले पहले पेज और आखिरी पेज की फोटो कॉपी
  3. बिलिंग और आवासीय एड्रेस का प्रुफ, साथ ही बिजली के बिल की फोटो कॉपी।
  4. कंपनी में एप्लीकेशन की जानकारी के बारे में स्पोन्सर का एक लेटर।
  5. आपकी सेलेरी स्लीप की एक कॉपी
  6. घर से एक ड्राइवर का लाइंसेंस कुवैत में एप्लीकेशन करने वाले व्यक्ति के देश की एम्बेसी को प्रमाणित करना होगा.
  7. एप्लिकेशन करने वाले को खुद की 4 रंगीन फोटों चाहिए वो भी ब्ल्यू बैक ग्राउंड के साथ
  8. ब्ल’ड ग्रुप सर्टिफिकेट

बता दें, सभी ड्राइवरों को गाड़ी चलाते वक्त अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस रखना जरूरी है। वाहनों को कानूनी रूप से पंजीकृत होने के साथ-साथ उनका बीमा भी होना चाहिए। वहीं गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना होगा और श’राब पीकर गाड़ी ना चलाएं।