Placeholder canvas

चार महीने बाद चेन्नई एयरपोर्ट से शुरू हुई अर्न्तराष्ट्रीय सेवा, अब दुबई, अबूधाबी, शारजाह के लिए भर सकते हैं उड़ान

कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। वहीं इस बीच इन अन्तराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर है कि 4 महीने से अन्तराष्ट्रीय उड़ाने पर लगे प्रतिबंध के बाद चेन्नई हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू हो गई है लेकिन ये इंटरनेशनल हवाई यात्रा सिर्फ दुबई, अबू धाबी और शारजाह जैसे देशों के लिए है।

जानकारी के अनुसार, ये उड़ानें एयर बबल समझौते के तहत शुरू की गयी है। भारत और UAE ने एक द्विपक्षीय हवाई समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दोनों देशों की एयरलाइंस कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकती हैं।

चार महीने बाद चेन्नई एयरपोर्ट से शुरू हुई अर्न्तराष्ट्रीय सेवा, अब दुबई, अबूधाबी, शारजाह के लिए भर सकते हैं उड़ान

वहीं इन उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लेकर तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के कारण बनाए गये नियमों में बड़ा बदलाव किए हैं। इन नए नियमों के अनुसार, जो लोग COVID नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ पहुंचते हैं, उन्हें अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना नहीं होगा। इसी के साथ इंडिगो और गोएयर पहले ही चेन्नई से उड़ानों की घोषणा कर चुके हैं, वहीं स्पाइसजेट ने हाल ही में मदुरै से इन देशों के लिए उड़ाने शुरू कर दी है।

आपको बता दें, कोविड-19 लॉकडाउन उपायों के हिस्से के रूप में दो महीने के लिए निलंबित रहने के बाद मई में चेन्नई हवाई अड्डे पर घरेलू हवाई सेवा शुरू हुई। एसओपी के अनुसार, उड़ान टिकट प्राप्त करने के बाद, यात्री टीएन ई-पास पोर्टल में लिंक के बाद अपना विवरण दर्ज कराना होगा। (https://tnepass.tnega।org) साथ ही पोर्टल पर पंजीकरण करते समय यात्रियों को अपने अच्छे स्वास्थ्य के बारे में घोषणाएं देनी होती हैं, कि वे नियंत्रण क्षेत्र और अन्य में नहीं रहते हैं। वहीं यात्रियों सुरक्षा उपकरण और मास्क पहनना होगा।