बहरागोड़ा के चिंगड़ा पंचायत अंर्तगत चिंगड़ा गांव के अब्दुल कैयूम के बेटे इस्ताक अहमद अच्छे भविष्य और बेहतर सैलरी पाने के उद्देश्य से दुबई गए थे।
वहीं उन्हें बतौर बिजली मिस्त्री के रूप में भेजा गया था, हालांकि जिस एजेंसी के जरिए वो गए थे। अब वो उनकी मदद को तैयार नहीं हो रही। इतना ही नहीं एजेंसी खुद उन्हें वापस भेजने के लिए पैसे मांग रही है। वहीं उन्हें पर्याप्त खाना भी नहीं मिल रहा है। वहीं अब वह स्वदेश वापसी की गुहार लगाया है।
ऐसे में अब इस परिस्थिती में भारतीय कामगार के परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से संपर्क किया। इसके बाद पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दुबई में फंसे एक युवक की मदद के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने युवक के परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे। कुणाल ने प्रशासन से संपर्क कर युवक की जल्द वापसी के लिए सभी जरूरी प्रयास करने का वादा किया है।
कुणाल षड़ंगी ने शुक्रवार को चिंगड़ा स्थित उनके घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने अपने दुबई निवासी मित्रों और वहां की कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की और युवक को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए चर्चा की। कुणाल षड़ंगी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनके बेटे की घरवापसी सुनिश्चित की जाएगी।