भारत से यूएई जाने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी, महज 4000 रुपए में मिल सकेगा टिकट, जानें डिटेल
भारत से यूएई जाने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी, महज 4000 रुपए में मिल सकेगा टिकट, जानें डिटेलभारत से यूएई जाने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी, महज 4000 रुपए में मिल सकेगा टिकट, जानें डिटेल

खाड़ी देशों में से एक प्रमुख देश यूएई में भारत के काफी लोग निवास करते हैं और और काफी लोग वहां पर काम धाम करते हैं ऐसे में अपने देश उनका आना-जाना भी लगा रहता है। यूएई की काफी कम खर्चीली फ्लाइट मानी जाने वाली एयरलाइंस विज एयर अबू धाबी शहर से इंडिया की उड़ानों की शुरुआत करना चाह रही है।

इसके लिए वह कई तरह के प्रोसेस भी कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए अबू धाबी के अधिकारी और प्रबंध निदेशक जोहान इहागेन ने बताया,’हम भारतीय उपमहाद्वीप को बिजनेस के लिहाज से देख रहे हैं। क्योंकि वहां बहुत डिमांड है।

उस बाजार में प्रवेश करने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। अभी हम नियामक सामान्य प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और जैसे ही यह पूरा हो जाएगा हम मार्गों की घोषणा कर सकेंगे।’

पाकिस्तान में भी अपनी उड़ाने शुरू करना चाह रही है यह एयरलाइंस कंपनी

आपको बताते चलें एक तरफ या कंपनी जहां भारत में अपनी उड़ानों की शुरुआत करना चाहती है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी हुआ इसी कवायद में जुटी है। अगर अब तक की बात करें तो इस एयरलाइंस के द्वारा 11 स्थानों के लिए सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

और इसी साल गर्मियों के मौसम में या कंपनी किर्गिस्तान के लिए भी अपनी नई उड़ान सेवा शुरू करने के लिए प्रयासरत है। इन सबके अतिरिक्त एयरलाइंस कंपनी मिस्र और साइप्रस के लिए पुनः विमान सेवा शुरू करने का मन बना रही।

कंपनी चाह रही है कि वह अपने टारगेट को बढ़ाकर डबल करें। अगर बात करें पिछले वर्ष की तो उस दौरान इस कंपनी ने तकरीबन 12 लाख पैसेंजर्स को अपनी सेवाएं दी थी। और अब यह कंपनी अपने लक्ष्य को बनाकर 20‌ लाखलाख करने का मन बना रही है।

ये भी पढ़ें:10 साल से टीम इंडिया से दूर, जहीर खान की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

हर रोज भरी जाए उड़ान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईहागेन ने कहा, ‘हम जिन बाजारों में जा रहे हैं, उनमें से अधिकांश में कम लागत वाली यात्रा की भारी डिमांड है। भारत में पहले से ही कई एयरलाइन मौजूद हैं, जिनमें प्रतिस्पर्धा है। लेकिन अभी भी इसमें नई कंपनियां शामिल हो सकती है, खास तौर से विज एयर। यह हमारे विकास का एक बड़ा हिस्सा भर देगा।’

उन्होंने अपने वक्तव्य में आगे बताया कि अभी विमान तीन से चार दिनों में एक बार ही किसी हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करती है और हमारा टारगेट है कि प्रतिदिन उड़ान भरी जाए।

सस्ते में टिकट देने के लिए जानी जाती है Wizz Air

आपको बताते चलें कि Wizz Air एयरलाइंस कंपनी कम दामों में टिकट देने के लिए जानी जाती है। एयरलाइंस ने कई बार 179 दिरहम यानी कि ₹3980 में टिकट की बिक्री की है। और यह एयरलाइन भारत के लिए बड़ी छूट देने का प्लान कर रही है। डिस्काउंट देने के लिए हर कंपनी तरह-तरह की योजनाएं भी लाती रहती है।