Placeholder canvas

अगर कुवैती महिला किसी गैर कुवैती नागरिक से करती है शादी, तो मिल जाएगा…

कुवैत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, बता दें कि कुवैत में वुमन और फैमिली कमिटी ने हाल ही में एक मीटिंग रखी थी, कमिटी की इस बैठक में से एक बात निकल कर सामने आई है और वो बात ये है कि अगर कोई कुवैती नागरिकता वाली महिला किसी गैर कुवैती नागरिक वाले व्यक्ति से शादी करती है तो उन दोनों के बच्चों को कुवैत में रहने के लिए पर्मानेंट रेजिडेंस मिल जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ वुमन और फैमिली कमिटी के चीफ सांसद ओसामा अल शाहीन ने बात पर रोशनी डालते हुए बताया कि कमिटी ने इससे जुड़ी सरकारी एजेंसियों को घरेलू हिंसा जैसे अपराधों से पीड़ित होने वाली औरतो और उनके बच्चों को रहने की जगह देने के लिए सेंट्रेल की तत्काल आवश्यकता से अवगत किराया करवाया है।

अगर कुवैती महिला किसी गैर कुवैती नागरिक से करती है शादी, तो मिल जाएगा...

कुवैत के पब्लिक अथॉरिटी ऑफ मैनपावर यानी PAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, श्रम बाजार को छोड़ने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई, क्योंकि 10,880 प्रवासियों के पास 12 जनवरी से 10 फरवरी की अवधि के दौरान उनके कार्य परमिट रद्द थे। वहीं 363 प्रवासी दैनिक श्रम बाजार छोड़ दिया है इसके अलावा, 5988 एक्सपैट्स के पास उनके रेजीडेंसी परमिट जब्त थे क्योंकि वे देश के बाहर फंसे हुए थे। जिसकी वजह से श्रम बाजार को छोड़ने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई है।

वहीं PAM ने यह भी ये बताय की है कि मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के साथ जारी किए गए कार्य परमिटों की संख्या में 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, क्योंकि परमिट जारी करने वाले लेनदेन की 77 संख्या से 10 फरवरी को बढ़कर 439 तक पहुंच गई है। वहीं विस्तार से 4024 एक्सपैट वर्क परमिट 12 जनवरी से 10 फरवरी तक देश से अंतिम विदाई की तैयारी में रद्द कर दिए गए थे।