Placeholder canvas

कुवैत में आज सोने के दाम में हुआ बदलाव, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा

कुवैत में आज सोने के दाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में अगर प्रवासी या नागरिक सोने, गहने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उसके पहले यहां सोने का ताजा भाव जरूर देख ले।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज, 26 जून को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.26 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4251.72) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 16.75 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4126.09) है।

कुवैत में आज सोने के दाम में हुआ बदलाव, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा

इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 15.10 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3719.64) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 12.94 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3187.56) चल रही है।

जानिए भारत में क्या चल रहा सोने और चादी का ताजा भाव

कुवैत के अलावा अगर भारत में सोने और चांदी के ताजा रेट की बात तो घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। रुपये के मूल्य में सुधार होने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते गुरूवार 93 रुपए की गिरावट सोने में देखने को मिली है।

कुवैत में आज सोने के दाम में हुआ बदलाव, जानिए भारतीय रुपयों मे बदलने पर कितना मिलेगा फायदा

इसके बाद अब सोना का दाम प्रति दस ग्राम 46,283 रुपये प्रति पहुंच गया है। इस बात की जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से दी गई है।वहीं इसके पिछले दिन सोना 46,376 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, की कीमत 99 रुपये की तेजी के साथ 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन बंद भाव 66,690 रुपये था।

वहीं जानकारो का मानना है कि सोने के दाम में अभी और भी गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल इस वक्त भारत में न तो कोई फेस्टिव सीजन है और न ही कोई शादी-विवाह का मूहुर्त। इसके साथ ही हॉलमार्किंग का नियम लागू होने से भी सोने के बाजार पर असर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इसकी वजह से सोने-चांदी के दाम स्थिर रहेंगे या गिरेंगे।