Placeholder canvas

भारत के इन 4 शहरों से कुवैत के लिए आज संचालित हुई Direct Flights

हाल ही में कुवैत ने भारत के लिए सीधी उड़ान संचालित करने की घोषणा करी थी और अब इस घोषणा के बाद से भारत से कुवैत के लिए सीधी उड़ान की शुरूआत आज कोच्चि से पहली उड़ानों के साथ शुरू हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज जज़ीरा एयरवेज की Flight No 1406, 167 यात्रियों के साथ लगभग डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद भारत से उड़ान भरी और आज सुबह 5:30 बजे कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। बताया जा रहा है कि जज़ीरा एयरवेज की Flight No 1406 कोच्चि एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

भारत के इन 4 शहरों से कुवैत के लिए आज संचालित हुई Direct Flights

कोच्चि के अलावा कुवैत एयरवेज की एक अन्य उड़ान KAC1302 मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी और सुबह सुबह 6:00 बजे कुवैत एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके साथ ही चेन्नई से KAC 1344 ने उड़ान भरी और कुवैत एयरपोर्ट पर सुबह 6:30 बजे उतरी। इन दो फ्लाइटों के अलावा तीसरी फ्लाइट दिल्ली से जज़ीरा एयरवेज की फ्लाइट 1410 संचालित हुई और यह यात्रियिों को लेकर कुवैत एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे उतरी।

कोच्चि, मुंबई और चेन्नई के अलावा चौथी फ्लाइट अहमदाबाद से कुवैत आने के लिए आज शेड्यूल है। इंडिगो एयरलाइंस की इस फ्लाइट की आज शाम कुवैत एयरपोर्ट पर लैंड की उम्मीद है।

आपको बता दें, कुवैत ने कोरोना वायरस की वजह से यात्रा प्रतिबंध लगाया था, हालांकि अब जब कोरोना की स्थिती में सुधार हो रहा है। एक बार फिर यात्रा उड़ानों का यात्रा प्रतिबंधों में ढील देकर शुरू किया जा रहा है। माना जा रहा है जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार होगा। भारत से कुवैत के लिए फ्लाइट फिर से सुचारू रूप से संचालित होने लगेगी।

भारत के इन 4 शहरों से कुवैत के लिए आज संचालित हुई Direct Flights

 

गौरतलब है कि हाल ही में भारत से कुवैत के लिए साप्ताहिक 5528 सीटों का एक नया कोटा निर्धारित किया है। जानकारी के अनुसार, भेजे गए एक पत्र में, नागरिक उड्डयन के महानिदेशक इंजी यूसेफ अल फौजान ने भारत से सीधी उड़ानों के लिए नए कोटा के बारे में मंत्री परिषद को जानकारी दी।

वहीं इसके मुताबिक भारत से कुवैत को एक हफ्ते में कुल 5,528 सीटें आवंटित की जाएंगी।पत्र के अनुसार, रविवार को 656 सीटों, 1,112 (सोमवार), 648 (मंगलवार), 648 (बुधवार), 1,088 (गुरुवार), 638 (शुक्रवार) और शनिवार को 738 सीटों के रूप में सीटों का बंटवारा किया गया है।