Placeholder canvas

भारत और अरब अमीरात के बीच 7 नई उड़ानों की हुई घोषणा, जानिए तारीख, बुकिंग समेत बाकी डिटेल

भारत सरकार ने खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इस मिशन के जरिये अभी तक कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं। साथ ही इस मिशन के जरिये भारत में फंसे हुए UAE के लोग भी वापस अपने देश जा रहे हैं। वहीं इस बीच इस मिशन के तहत एयर इंडिया ने नई उड़ानों की घोषणा की है।

वंदे मिशन की उड़ानों को संचालित करने वाली एयर वाहक विमान एयर इंडिया ने ट्विटर पर नई उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया ने ट्वीट लरके 20 जुलाई से 28 जुलाई के बीच भारत के 7 राज्यों से शारजाह और फिर वापस भारत के उन्ही राज्यों के लिए उड़ानें संचालित की है।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की पहली उडान 20 जुलाई को दिल्ली से शारजाह और शारजाह से दिल्ली के बीच संचालित की है।  21 जुलाई को दूसरी उडान बेंगलरू से शारजाह और वापस बेंगलूरू आयगी। तीसरी उडान 22 जुलाई को चेन्नई से शारजाह और वापस फिर चेन्नई आयगी। 23 जुलाई को चौथी उडान हैदराबाद से शारजाह और शारजाह से वापस हैदराबाद आएगी, 26 जुलाई को पांचवी उडान दिल्ली से शारजाह फिर लखनऊ और फिर दिल्ली आयगी।

27 जुलाई को छठी उडान दिल्ली से शारजाह फिर बिहार के गया और फिर दिल्ली के लिए संचालित की गयी है । 28 जुलाई को सातवी उडान दिल्ली से शारजाह फिर चंडीगढ़ और फिर दिल्ली के आयगी। वहीं इन सभी उड़ानों की टिकट बुक एयर इंडिया की वेबसाइट (www.airindia.in) से की जा सकती है। इसके अलावा आप 18602331407 पर कॅाल के जरिए अधिक जानकारी ले सकते हैं।

भारत और अरब अमीरात के बीच 7 नई उड़ानों की हुई घोषणा, जानिए तारीख, बुकिंग समेत बाकी डिटेल

आपको बता दें, विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे मिशन भारत शुरू किया है और इस समय इस मिशन का चौथा चरण चल रहा है। वहीं इस मिशन के जरिये अभी तक एयर इंडिया ने कई उड़ानों की घोषणा की है। जिसके जरिये अभी तक कई हज़ार लोग वापस अपने देश आ चुके हैं।