Placeholder canvas

दुबई के पाम जुमेराह में एक कार में लगी आग, हा’दसे के कारण लगा ट्रैफिक जाम

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि दुबई में एक कार में आग लग गई। लेकिन इस दु’र्घट’ना में कोई भी घा’यल नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, दुबई में ये दु’र्घ’टना शुक्रवार को पाम जुमेरिया में हुई है। वहीं यहां पर एक कार में आ’ग लग गई। लेकिन इस घटना में किसी के ह’ताह’त की खबर सामने आई है।

दुबई पुलिस के अनुसार, अटलांटिस होटल की तरफ जा रही कार में आ’ग की लपटों में चली गई, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि कार में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया है और ट्रैफिक जाम भी खत्म हो गया है।

आपको बता दें, इससे पहले दुबई में एक सड़क हादसा हुआ था और इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, दुबई में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दुबई में बीते गुरुवार सुबह एक धातु अवरोधक में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस में सवार दस लोग घायल हो गए।

चालक ने कथित तौर पर बस का नियंत्रण खो दिया, जिससे वह Umm Suqeim Road पर पलट गया और इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस के जनरल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेड सैफ मुहीर अल मजरोई ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह हा’द’सा गुरूवार सुबह 6 बजे के आसपास हुआ। वहीं ब्रिग अल अल मजरूह ने कहा है कि बस चालक को स्पष्ट रूप से पर्याप्त आराम या नींद नहीं मिली थी, इसलिए यह हादसा हुआ।