Placeholder canvas

बड़ी खबर: ईरान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, UAE तक महसूस हुए झटके, NCM ने दी बड़ी जानकारी

संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों के निवासियों ने भी झटके महसूस किए हैं। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) के अनुसार, भूकंप दक्षिणी ईरान में देर रात करीब 1.32 बजे 10 किमी की गहराई में दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके यूएई में महसूस किए गए लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

ईरान के खाड़ी तट पर होर्मोजगन प्रांत में इमरजेंसी मैनेजमेंट के चीफ महरदाद हसनजादेह ने बताया कि भूकंप से अब तक तीन लोगों की मौ’त हो चुकी है और आठ घा’यल हो गए हैं.

भूकंप आने पर क्या करें?

1. भूकंप के समय आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
5. घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
6. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
7. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।
8. अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।

भूकंप आने पर क्या ना करें

1. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
2. अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें।
3. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें।
4. अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं. इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।
5. भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं. सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं।
6. घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।
7. भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं।
8. भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं।