Placeholder canvas

राष्ट्रपति बनते ही एक्शन मोड में जो बाइडेन, खत्म किया ‘मुस्लिम ट्रैवल बैन’

अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण लेने वाले जो बाइडेन अमेरिका के राष्‍ट्रपति के पद पर बैठने के बाद पहले ही दिन देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मुस्लिम ट्रैवल बैन’ खत्म करने का आदेश जारी कर दिए। पहले दिन उठाए जाने वाले खास कदमों के तहत राष्‍ट्रपति बाइडेन सबसे पहले कई सारे मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों के ऊपर लगे अमेरिका एंट्री बैन खत्‍म करने का आदेश दे दियाय। इसके साथ ही वो अमेरिका और मैक्सिको के बीच बॉर्डर पर होने वाले दीवार के निर्माण के काम को भी रोकने की बात कही है।

जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने यह दीवार बनाने का आदेश इलीगल इमिग्रेशन को रोकने के लिए दिया था। इन सब के अलावा जो बाइडन अपने कार्यकाल के पहले दिन पेरिस जलवायु समझौते और वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO से अमेरिका को फिर से जोड़ने का काम भी करेंगे। राष्‍ट्रपति का पद संभालते हुए बाइडेन आज के दिन 15 आदेशों पर साइन किया। इससे पहले बाइडेन की टीम ने कहा था कि इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर ट्रंप द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई है। इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर के बाद बाइडन ने कहा कि बर्बाद करने के लिए समय नहीं करना है।

राष्ट्रपति बनते ही एक्शन मोड में जो बाइडेन, खत्म किया 'मुस्लिम ट्रैवल बैन'

जैसा कि पिछले दिन 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने भरी महफील में अपना शपथ ग्रहण किया हैं। आज के खास के दिन के साथ ही अमेरिका में जो बाइडेन दौर की शुरुआत हो गई है।

46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति तौर पर अपने पहले भाषण में कहा कि, आज का दिन अमेरिका का दिन है, ये जीत लोकतंत्र की जीत है और सेलिब्रेशन का टाइम है, क्योंकि आज के दिन एक नया इतिहास बना है। मैं अमेरिका के लोकतंत्र कनून की इज्जत करूंगा। जहां जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ वहीं अमेरिका के 46वें उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी अपनी शपथ ली है। बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचने वाली कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला हैं। इस पद के लिए शपथ लेकर उन्होंने एक नया इतिहास भी रच दिया है।