Placeholder canvas

कुवैत से घरेलू कामगारों को मिली खुशखबरी, एक हफ्ते के अन्दर होगी देश में वापसी!

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर कुवैत में अब घरेलू कामगारों की वापसी को लेकर है। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की नौकरी चली गयी और इस वजह से इन लोगों को वापस स्वदेश लौटना पड़ा लेकिन अब कुवैत में घरेलू कामगारों की वापसी होने वाली है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत के मंत्रिपरिषद के जनरल सचिवालय ने एक हफ्ते के अन्दर घरेलू कामगारों की वापसी के लिए एक तत्काल योजना और समय सारिणी बनाने के लिए नागरिक उड्डयन के सामान्य प्रशासन को संबोधित किया है।

कुवैत से घरेलू कामगारों को मिली खुशखबरी, एक हफ्ते के अन्दर होगी देश में वापसी!

इसी के साथ देश के बाहर फंसे घरेलू मजदूरों व कर्मचारियों की वापसी के लिए एक दूसरे के साथ समन्वय करना शुरू कर दिया है जिनके पास वैध निवास परमिट है। वो लोग अब वापस जल्द जा सकते हैं।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और इंडोनेशिया देशों के कामगारों के लिए उड़ान शुरू करना शामिल है, जिनपर पहले सीधे प्रवेश पर बैन था ,जो “अनुच्छेद 20” आता है। इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आई है नागरिक उड्डयन के सामान्य प्रशासन ने स्थानीय एयरलाइंस (कुवैत एयरवेज और जज़ीरा एयरवेज) के साथ समन्वय में तैयारियों को पूरा कर लिया है जिससे अब विदेश में फंसे घरेलू श्रमिकों की वापसी हो सकती है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चली गयी और इस वजह से इन लोगों वापस स्वदेश लौटना पड़ा वहीँ अब सब चीजे शुरू हो गयी है और इस वजह प्रवासी स्वदेश लौट रहे है  लेकिन इस कोरोने वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत ने 34 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसक वजह से घरेलू कामगार वापस नहीं लौट पा रहे हैं।