Placeholder canvas

UAE में कोविड-19 के मामलों में हुआ इजाफा, 1,181 नए केस के साथ 3 और लोगों की हुई मौ’त

दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं इस बीच UAE ने भी कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है।

शुक्रवार को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों को लेकर जानकारी दी है कि यहां पर कोरोना वायरस के 1,181 मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस से पी’ड़ित 1,168 लोग ठीक हुए हैं और अभी तक इस कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौ’त हो गयी है। वहीं यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी कहा है कि ये सभी मामले देश में 107,187 नए कोविद -19 टेस्ट करें एक बाद सामने आए हैं।

UAE में कोविड-19 के मामलों में हुआ इजाफा, 1,181 नए केस के साथ 3 और लोगों की हुई मौ'त

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी इन नए 1,181 मामलों की जानकारी के बाद अब देश में कुल मामलों में 96,529 हो गयी है साथ ही कोरोना वायरस से पी’ड़ित 1,168 लोगों के ठीक होने बाद UAE में कोरोना  वायरस के ठीक होने वालों की संख्या 86,071 हो गई है और तीन लोगों की मौ’त के बाद देश कोरोना वायरस से हुई मौ’तों की कुल संख्या 424 हो गई।

इसी के साथ मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोनोवायरस के मामलों का जल्द पता लगाने और आवश्यक उपचार करने के लिए देशव्यापी परीक्षण के दायरे को जारी रखने के अपने उद्देश्य पर जोर दिया गया हिया इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी कहा कि वैश्विक परीक्षण दरों के लिए अग्रणी, यूएई ने अब तक 9।79 मिलियन कोविद -19 परीक्षण किए हैं। हालांकि, सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए, सार्वजनिक स्थानों पर तापमान जांच से लेकर, बहु-भाषा जागरूकता कार्यक्रमों और देशव्यापी नसबंदी ड्राइव के लिए सुरक्षा के मजबूत उपाय कर रही है।

वहीं अधिकारियों ने घोषणा की कि उन्होंने सितंबर के पहले 15 दिनों के दौरान कोविड -19 सुरक्षा उपायों के 24,894 उल्लंघनों का पता लगाया है।