Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में मौसम को लेकर जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले बार जान लीजिए

संयुक्त अरब अमीरात से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर मौसम को लेकर है। दरअसल UAE के मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज अरब अमीरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज गति की बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। आपको बता दें, यलो अलर्ट का मतलब यह होता है कि नागरिक घर से बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम की जानकारी ले लें। मिली जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजे तक बारिश की संभावना है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इसके पहले राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताय था कि चार अमीरात- दुबई, शारजाह, रास अल खैमाह और फुजैरा में बारिश हुई।

वहीं प्राधिकरण के अनुसार, रास अल खैमाह में अलमुनाई और वादी अल कुर के क्षेत्रों, फुजैरा में ओहला और ऐन घोमोर, शारजाह में तारीफ और कालबा और दुबई में हट्टा सभी में हल्की बारिश हुई। हालांकि, शारजाह में वादी अल हेलो में भारी बारिश हुई।