Placeholder canvas

अब हर रविवार और मंगलवार को UP के इस शहर से UAE के लिए उड़ान भरेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस, ऐसे करें उड़ाने बुक

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी से शारजाह के लिए नई उड़ान की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकरी दी है कि वाराणसी से शारजाह के लिए उड़ाने संचलित की जाएगी और ये उड़ाने मार्च महीने के सभी रविवार और मंगलवार तक संचलित होंगी। वहीं इन उड़ानों की टिकट बुक करने की जानकारी देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि इन उड़ानों की टिकट बुक एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट, कॉल सेंटर, शहर के कार्यालयों और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

अब हर रविवार और मंगलवार को UP के इस शहर से UAE के लिए उड़ान भरेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस, ऐसे करें उड़ाने बुक

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: सभी रविवार और मंगलवार को! अब अपनी उड़ानें बुक करें !!! बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस उड़ान की जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  अभी तक तक भारत से जितनी भी उड़ाने संचालित कर रही है उन उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है। वहीं अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नई उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दी है।