Placeholder canvas

UAE से लखनऊ के लिए 17 सितंबर को संचालित होगी Direct Flight, जानिए टाइमिंग समेत बाकी डिटेल

भारत और यूएई के बीच कोरोना की स्थिती में सुधार के बाद फ्लाइट सेवा एक बार फिर शुरू हो चुकी है, हालांकि इस वक्त यात्रियों को कोरोना के तमाम गाइडलान को पालन करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रा करते हुए तमाम मुश्किलात का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है।

वहीं इसी बीच भारत और यूएई के बीच फ्लाइट संचालन को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई जानकारी दी है। दरअसल  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया है कि 17 सितंबर 2021 को शारजाह से लखनऊ के लिए डायरेक्ट उड़ान संचालित की जाएगी। ये उड़ान सुबह 6 बजे शारजाह से रवाना होगी और 11:30 बजे उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर पहुंचेगी। इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: 17 सितंबर 2021 को शारजाह से लखनऊ के लिए नई उड़ान के लिए बुकिंग शुरू है! वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की जानकारी दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है।

इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है। वहीं अगर यात्रियों को पास दुबई का वैध वीजा है तो वो सिर्फ दुबई एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें अरब अमीरात के किसी अन्य हिस्से के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी। ठीक ऐसा ही अबूधाबी वीजा धारकों पर भी ये नियम लागू होता है। अबूधाबी वीजा धारक वाले यात्री सिर्फ अबूधाबी एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं है।