Placeholder canvas

18 नवंबर को अरब से भारत के इस शहर के लिए सीधे फ्लाइट की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग भी चालू

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अभी तक नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रियाद से कन्नूर के लिए नई उड़ान की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सऊदी अरब के रियाद से कन्नूर के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1732 फ्लाइट के जरिये 18 नवंबर 2020 को संचालित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार, ये उड़ान 18 नवंबर 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 1732 फ्लाइट के जरिये रियाद से 12:30pm बजे रवाना होगी और 7:45pm पर कन्नूर पहुंचेगी।

18 नवंबर को अरब से भारत के इस शहर के लिए सीधे फ्लाइट की हुई घोषणा, टिकट बुकिंग भी चालू

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की बुकिंग की भी जानकारी दी है और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: रियाद को कन्नूर से जोड़ना, 18 नवंबर 2020 को IX 1732 बुकिंग खुली है !!! वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ान को लेकर एक तस्वीर भी पोस्ट करी है जिसमे इस फ्लाइट सेवा की सभी जानकारी भी दी है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार द्वारा अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए गये प्रतिबन्ध के बीच एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। वहीं अभी तक एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस कई उड़ानों की जानकारी दे चुकी है।