यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों को देश में आने की अनुमति दी है जिसके बाद कोविड को रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करके बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया ने एक नॉन स्टॉप उड़ान की घोषणा करी है।
मुंबई से दुबई के लिए नए उड़ानों की घोषणा
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने भारत के शहर मुंबई से दुबई के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये उड़ान नॉन-स्टॉप है और सप्ताह में 6 बार संचालित होगी। इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।
#FlyAI: Fly non-stop on B787 Dreamliner from Mumbai to Dubai with Air India, 6 times a week! Before you plan your travel please ensure eligibility regarding entry into your destination. pic.twitter.com/oVdHcsTbgE
— Air India (@airindiain) August 25, 2021
माना जा रहा है कि भारत से दुबई के लिए शुरू होने वाली इस डायरेक्टर फ्लाइट से उन हजारों भारतीय प्रवासियों को राहत देगा, जो इस वक्त भारत में फंसे हुए हैं और अब वे वापस दुबई जाना चाहते हैं। दरअसल बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी दुबई में नौकरी करते हैं और मौजूदा समय में कोरोना की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध के बाद अपने गृह देश में फंस गए थे।
एयर इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyAI: एयर इंडिया के साथ मुंबई से दुबई के लिए B787 ड्रीमलाइनर पर बिना रुके उड़ान भरें, सप्ताह में 6 बार! अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया अपने गंतव्य में प्रवेश के संबंध में पात्रता सुनिश्चित करें।
आपको बता दें, भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है।