Placeholder canvas

Abu Dhabi में शुरू होगा disinfection प्रोग्राम; 5 घंटे तक रहेगा कर्फ्यू, बाहर निकलने से पहले जान लें समय

अबू धाबी ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा 5 घंटे के कर्फ्यू को लेकर है। दरअसल, अबू धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी ने गुरुवार को सोमवार, 19 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक एक राष्ट्रीय disinfection कार्यक्रम शुरू किया है। वहीं इस राष्ट्रीय disinfection कार्यक्रम के तहत समिति ने 5 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा करी है।

अबू धाबी इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी ने 5 घंटे के कर्फ्यू के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही, यातायात और सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध लगाने की की घोषणा करी है और इस दौरान रात को  disinfection कार्यक्रम चलाया जायेगा। वहीं इस राष्ट्रीय disinfection कार्यक्रम के दौरान लगाए गए कर्फ्यू में लोगों को अपने आवश्यक खाद्य पदार्थों और दवाओं को खरीदने के अलावा घर पर ही रहना होगा और बाहर नहीं निकलना होगा।

इसी के साथ बाहर जाने के लिए अबू धाबी अमीरात में आवाजाही परमिट के लिए आवेदन करना होगा और ये आवेदन www.adpolice.gov.ae  पर किया जा सकता है।

आपको बता दें, राष्ट्रीय disinfection कार्यक्रम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया है। वहीं इस वायरस से दुनियाभर के देशों में अभी तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।